Business: Google भारत में करेगी 75 हजार करोड़ रुपए निवेश, भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी

Business - Google भारत में करेगी 75 हजार करोड़ रुपए निवेश, भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी
| Updated on: 13-Jul-2020 02:55 PM IST

नई दिल्लीगूगल (Google) ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद करने के लिए 75,000 करोड़ रुपए (10 अरब डॉलर) के फंड की घोषणा की. गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने देश में आयोजित हो रहे छठे गूगल फॉर इंडिया के कार्यक्रम में भारत में 75,000 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही. उन्होंने कहा, डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए गूगल अगले 5 से 7 वर्षों में 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी. इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट्स में ये निवेश इक्विटी इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का मिस्क्चर होगा.


पिछले कुछ सालों में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के साथ हमने साझेदारी की है और सस्ते दरों पर मोबाइल फोन मुहैया कराने की दिशा में काम किया है. Google My Business 26 मिलियन डिजिटाइज्ड हुए है. 3 मिलिनय गूगल पे का यूज करते है


जीएसटी और भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रर में Google का अहम रोल

जीएसटी और भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रर में Google का अहम रोल रहा है. हेल्थ और एग्रीकल्चर के लिए आर्टिफिशियल काफी अहम है. आपदा जैसे बाढ़ में गूगल ने काफी कारगर कदम उठाए हैं. साथ ही भारतीय लैंग्वेज के डिजिटाइज्ड करने का काम किया है. इंडिया की ऐप इकोनॉमी काफी तेजी से बढ़ रही है. हम केवल ऐप के डाउनलोड में नहीं बल्कि अपलोड में आगे बढ़ेंगे. गूगल भारत के डिजिटल विलेज को लेकर तेजी से काम कर रहा है

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।