मनोरंजन: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने मिलो न तुम तो पर दिखाया ऐसा रोमांटिक अंदाज, वायरल हुआ वीडियो

मनोरंजन - गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने मिलो न तुम तो पर दिखाया ऐसा रोमांटिक अंदाज, वायरल हुआ वीडियो
| Updated on: 12-Sep-2019 04:58 PM IST
गोविंदा (Govinda) की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है और इस वीडियो में टीना आहूजा का कमाल का लुक भी नजर आ रहा है. लेकिन खास यह कि टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने अपने इस सॉन्ग के साथ टिकटॉक (TikTok) पर भी डेब्यू कर लिया है. टीना आहूजा इस टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) में अपने ही म्यूजिक वीडियो 'मिलो न तुम' पर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. टीना आहूजा (Tina Ahuja) के इस वीडियो को खूब देखा जा हा है, और यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

View this post on Instagram

My first Tik Tok on my own song !! It was sooo much fun! ❤️❤️❤️✨✨✨ #Repost @theshivambabbar with @get_repost ・・・ Swipe 🔜80s to 2019 Milo na tumko with beautiful @tina.ahuja all the best beautiful 😍🧿Playback❤️ @ivermagajendra and cutie @khushicchaudhary and congratulations to @piyuushj9 #milonatumko #shivambabbar#theshivambabbar#tiktok#instagram #retro #Love #classf2020

A post shared by Tina Ahuja♡ (@tina.ahuja) on

टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) के साथ लिखा हैः 'मेरे अपने ही सॉन्ग पर मेरा पहला टिकटॉक!! बहुत ही मजेदार रहा!' टीना आहूजा सिंगर गजेंद्र वर्मा के नए सिंगल 'मिलो न तुम' में नजर आ रही हैं. गजेंद्र वर्मा (Gajendra Verma) ने इससे पहले 'तेरा घाटा' सॉन्ग गाया था, जो जबरदस्त हिट रहा था. लेकिन टीना आहूजा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, हालांकि उन्होंने टिकटॉक पर अभी डेब्यू किया है, लेकिन इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं. 

टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर सॉन्ग लॉन्च के मौके पर कई बातें कहीं. मिड-डे से बातचीत में टीना आहूजा ने कहा, 'लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि मैं सिर्फ अपने पापा के साथ काम करना चाहती हूं. नतीजतन, दूसरे फिल्ममेकर्स ने इस पर भरोसा करना शुरू कर दिया और मेरे पास नहीं आए. इस तरह मैं कुछ अच्छी फिल्में गंवा बैठी. मैं पहले दिन से ही कह रही हूं कि मेरी पहली शर्त सिर्फ अच्छी स्क्रिप्ट ही है. मैं सिर्फ बड़े सितारों के साथ ही काम नहीं करना चाहती. पिछले कुछ साल में मैंने काम नहीं किया क्योंकि अच्छी फिल्में ऑफर ही नहीं हुईं.'


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।