तुरंत मौके पर भारी फोर्स पहुंची और दूसरे बदमाश की तलाश शुरू हो गई। गिरफ्तार बदमाश उमेश शर्मा पर दिल्ली नोयडा में कुलमिलाकर 15 मामले दर्ज हैं, ग्रेटर नोएडा में हत्या की 2 जबकि गाजियाबाद में 1 हत्या का मुकदमा दर्ज है, इसके अलावा लूट और डकैती के भी कई मामले चल रहे हैं। फिलहाल उमेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मौके से फोरेंसिक टीम की जांच के बाद हथियार जब्त लिए गए हैं। पुलिस दूसरे बदमाश को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है। पुलिस बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले गैंग की तलाशी में जुट गई है।दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस के साथ बिसरख इलाके में कार सवार बदमाशों के बीच देर शाम जबरदस्त मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हुआ। चौंकाने वाली बात ये है कि बदमाश के पास से AK-47 हथियार बरामद हुआ।#NoidaPolice#CrackdownNoida ~ Shooter of Randeep Bhati Gang/Rs 50,000 Rewarded criminal Umesh Pandit arrested/got bullet injuries in Police Encounter with STF Team & SO Sec 24 Noida Team. One AK 47 recovered from the accused. @Uppolice pic.twitter.com/PMH6UUMLAX
— NOIDA POLICE (@noidapolice) November 27, 2019