क्रिकेट: कोहली के जन्मदिन पर हरभजन के बधाई ट्वीट का हिंदी अखबार ने किया गलत अनुवाद
क्रिकेट - कोहली के जन्मदिन पर हरभजन के बधाई ट्वीट का हिंदी अखबार ने किया गलत अनुवाद
क्रिकेट: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए अखबार का मजाक उड़ाया है। इस पोस्ट में विराट कोहली को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हरभजन सिंह के पोस्ट पर एक अख़बार ने गलत तरीके से हिंदी ट्रांसलेशन कर दिया। जिसपर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए चुटकी ली है। हरभजन सिंह के इस पोस्ट पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ठहाके लगाये हैं।दरअसल विराट कोहली के जन्मदिन पर हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए सही हिंदी ट्रांसलेशन करते हुए बताया जाए, तो लिखा कि दूसरी माँ से जन्में मेरे भाई विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई। खुश रहे आप और भगवान आपको हमेशा खुश रखे। उनके इस ट्वीट पर एक अख़बार ने गलत हिंदी ट्रांसलेट कर दिया और विराट कोहली को ही उनकी माँ बना दिया। अख़बार ने छापते हुए लिखा कि, 'भज्जी ने कोहली को दूसरी माँ कहा...। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बर्थ डे पर कई लोगों ने बधाई दी। लेकिन हरभजन सिंह की बधाई कुछ खास थी भज्जी ने कोहली को बधाई देते हुए अपना भाई और दूसरी माँ बताया।