क्रिकेट: डिनर डेट पर हार्दिक पांड्या ने खाया केकड़ा पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग

क्रिकेट - डिनर डेट पर हार्दिक पांड्या ने खाया केकड़ा पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग
| Updated on: 17-Dec-2020 01:23 PM IST
ऑस्ट्रेलिया में लिमिटेड ओवर सीरीज में धमाल मचान के बाद भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या वापस स्वदेश लौट आए हैं। वर्कलोड की वजह से उन्हें टेस्ट टीम में चुना नहीं गया था जिस वजह से वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया था कि वह डिनर डेट पर है। इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या एक विशाल केकड़े के साथ दिखाई दे रहे हैं।

नताशा ने इस स्टोरी पर कैप्शन देते हुए लिखा था "मेरी डिनर डेट"

नताशा ने इस डिनर डेट की एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

उल्लेखनीय है, ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद हार्दिक पांड्या लगभग 4 महीने बाद अपने बेटे से मिले थे। बच्चे के जन्म के बाद वह पहले यूएई में आईपीएल खेल रहे थे और उसके बाद वह सीधा ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।

हार्दिक पांड्या ने घर लौटते ही अपने बटे अगस्तया के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में वह अपने बेटे को दूध पिलाते हुए नजर आ रहे थे। तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था "नेशनल ड्यूटी के बाद पिता की ड्यूटी।"

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि टी20 सीरीज में भारत ने मेजबानों को 2-1 से हार का स्वाद चखाया था।

हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज में उनके लाजवाब प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था, लेकिन उन्होंने अपना यह अवॉर्ड युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को यह कहते हुए दे दिया कि वह उसके असली हकदार है। 


हार्दिक पांड्या ने कहा था "नटराजन तुम इस सीरीज में उत्कृष्ट थे। भारत के लिए डेब्यू करते हुए आपने कठिन परिस्थितियों में अच्छा परफॉर्म किया ये आपके टेलेंट को दर्शाता है। मेरी तरफ से तुम ये मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड के हकदार हो। टीम इंडिया को जीत की बधाई।"



Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।