हरियाणा: हरियाणा में 18 अक्टूबर तक बढ़ा कोविड-19 प्रतिबंध, विश्वविद्यालयों में शुरू होंगी कक्षाएं

हरियाणा - हरियाणा में 18 अक्टूबर तक बढ़ा कोविड-19 प्रतिबंध, विश्वविद्यालयों में शुरू होंगी कक्षाएं
| Updated on: 04-Oct-2021 07:17 AM IST
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 18 अक्टूबर तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। लाकडाउन के दौरान हालांकि न तो लोगों द्वारा नियमों का अनुपालन किया जा रहा है और न ही अधिकारी इन नियमों का अनुपालन कराने को गंभीर हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिए हैं कि त्योहारी सीजन में ऐसे बंदोबस्त किए जाएं, ताकि लोग बचाव करते हुए खरीदारी करें और कोविड से सुरक्षित रहें।

हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने एक आदेश जारी कर महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा लाकडाउन की अवधि चार अक्टूबर से बढ़ाकर 18 अक्टूबर कर दी है। मुख्य सचिव ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय पूर्ण उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन साथ ही कोविड से बचाव की हिदायतों का अनुपालन कराने को विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा है।

मुख्य सचिव के अनुसार छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों का पूरी तरह से वैक्सीनेट होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के बाद से त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। इस दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ेगी। लोग खरीदारी के लिए निकलेंगे। दुकानदारों और खरीददारों को तंग करने का किसी का कोई ध्येय नहीं होना चाहिए। जिला प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह लोगों व दुकानदारों को जागरूक करें तथा उन्हें कोविड से बचाव के नियमों की जानकारी दें।

बता दें, राज्य में कोरोना के मामले अब बहुत कम रह गए हैं। अधिकांश जिलों में तो अब मामले शून्य हो चुके हैं। ऐसे में राज्य सरकार पहले ही लगभग पूरी तरह से छूट दे चुकी है, लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए लोग लापरवाही न बरतें और फिर से महामारी पैर न पसार ले इसके लिए एहतिहातन गाइडलाइन जारी की गई हैं। सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाए। लोग मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करें, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए यह जरूरी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।