Heavy Rain: दिल्ली-NCR में आंधी व बारिश ने मचाई तबाही; उखड़े पेड़ और होर्डिंग्स

Heavy Rain - दिल्ली-NCR में आंधी व बारिश ने मचाई तबाही; उखड़े पेड़ और होर्डिंग्स
| Updated on: 30-May-2022 09:39 PM IST
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सोमवार दोपहर के बाद धूल भरी आंधी और गरज के साथ भारी बारिश जमकर तबाही मचाई। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने एनसीआर के कई हिस्सों में तूफान से पेड़ और होर्डिंग उखड़ गए। इसके अलावा, दिल्ली की जामा मस्जिद के मुख्य गुम्बद का ऊपरी पीतल का हिस्सा भी गिर गया है। वहीं, आंधी-पानी के चलते सवा घंटे में ही दिल्ली के तापमान में 15 डिग्री सेल्सयस तक की गिरावट हुई।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार हवाओं ने कहर बरपाया है जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में पेड़ और होर्डिंग उखड़ गए हैं। तेज हवाओं के चलते बहादुर शाह जफर मार्ग पर एक्सप्रेस बिल्डिंग की कई एसी यूनिट टूटकर लटक गईं। उन्होंने कहा कि नगर निगम बारिश से पेड़ों और संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ बादल भी गरजे और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। इससे दिल्ली के पालम में पारा लगभग 13 डिग्री और सफदरजंग में पारा 16 डिग्री तक गिरा। सफदरजंग में शाम 4:20 से 5:40 बजे के बीच तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

दिल्ली में केजी मार्ग पर पार्किंग में खड़ी कार पर इमारत से गिरा लोहा 

इससे पहले दिल्ली में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में शहर में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया था। विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

आठ उड़ान डायवर्ट

दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार शाम तेज हवा व मौसम बिगड़ने पर 8 उड़ान डाइवर्ट की गई। यह उड़ाने जयपुर, अहमदाबाद, चंड़ीगढ़ व लखनऊ हवाईअड्डे पर डायवर्ट की गई थी। जिससे लोगों को परेशानी हुई। हालांकि मौसम सुधरने पर उड़ानों को वापस दिल्ली लाया गया।लेकिन इस बीच लोगों का समय अधिक लगा। पहले हल्की बारिश व फिर तेज हवा व आंधी से पालम इलाके में दिल्ली हवाईअड्डे के आसपास एयर ट्रैफिक बाधित रहा। दिल्ली से जाने वाली उड़ाने भी कुछ मिनट के देरी से प्रस्थान कर सकी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।