वीडियो वायरल : 'इंडियन आइडल' के फिनाले से पहले हुआ कुछ ऐसा फूट-फूटकर रोने लगे हिमेश रेशमिया

वीडियो वायरल - 'इंडियन आइडल' के फिनाले से पहले हुआ कुछ ऐसा फूट-फूटकर रोने लगे हिमेश रेशमिया
| Updated on: 23-Feb-2020 09:26 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | छोटे पर्दे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 11 का आज ग्रैंड फिनाले है। ऐसे में दर्शकों के बीच इस सीजन के विजेता को लेकर काफी उत्साह है। शो के जज विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया को भी आज उनका विजेता मिल जाएगा। इंडियन आइडल 11 के फिनाले को लेकर मेकर्स जोर-शोर से तैयारियां भी कर रहे हैं। इस बीच शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो में हिमेश रेशमिया फूट-फूटकर रोते नजर आए हैं। 

दरअसल टीवी चैनल सोनी ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इंडियन आइडल 11 के फिनाले से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में फिनाले के टॉप पांच में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स ने अपने पसंदीदा जज के लिए खास परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में कंटेस्टेंट जजेस की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि हिमेश रेशमिया उस समय फूट-फूटकर रोने लगते हैं जब शो कंटेस्टेंट की अंकोना मुखर्जी रानू मंडल का गाना तेरी मेरी कहानी गाने लगती हैं। 

प्रोमो में अंकोना मुखर्जी हिमेश रेशमिया के गाइडेंस के लिए शुक्रिया अदा करती हैं और तेरी मेरी कहानी गाना गाने लगती हैं। ये गाना सुनकर हिमेश रेशमिया काफी भावुक हो जाते हैं और फूट-फूटकर होने लगते हैं। प्रोमो में नेहा कक्कड़ को भी रोते हुए दिखाया गया है। इंडियन आइडल 11 के फिनाले से जुड़ा ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पता हो कि बीते साल रानू मंडल रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं। 

View this post on Instagram

Our #Top5 express their heartfelt thanks to the judges for the guidance and mentoring they provided. Watch the beautiful tribute they perform in honor of our Terrific Trio in #IndianIdol11 #GrandFinale, tomorrow at 8 PM @adityanarayanofficial @nehakakkar @vishaldadlani @realhimesh @adrizghosh @ankona15 @sunny_hindustaniofficial @rohitshyamraut @theridhamkalyan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद उनकी किस्मत चमक गई। इस वायरल वीडियो ने रानू मंडल को बॉलीवुड तक पहुंचा दिया। हिमेश रेशमिया के साथ रानू ने म्यूजिक एल्बम भी रिकॉर्ड किए। 

बात करें इंडियन आइडल 11 की तो विजेता बनने की दौड़ में नुसरत साहब की रूह के नाम से भी अपनी पहचान बनाने वाले भटिंडा के सनी हिन्दुस्तानी, लातूर से आए इंडियन आइडल के पावरहाउस रोहित राऊत, इकलौती महिला कंटेस्टेट कोलकाता की अंकोना मुखर्जी, अमृतसर का पंजाबी मुंडा रिधम कल्याण और  इंडियन आइडल 11 के बाबूजी, अदरिज घोष।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।