देश: 'हम मुगलों के योगदान को..', शहरों के नाम बदलने पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह

देश - 'हम मुगलों के योगदान को..', शहरों के नाम बदलने पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह
| Updated on: 14-Feb-2023 05:55 PM IST
नई दिल्‍ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मुगल इतिहास को मिटाने के आरोपों से इनकार किया है. एक इंटरव्‍यू में मुगलों के इतिहास को मिटाने और उनसे जुड़े शहरों के नाम बदलने के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकारों ने भली-भांति सोचकर फैसले लिए हैं, जो उनके वैधानिक अधिकारों के दायरे में हैं. अमित शाह ने कहा कि भाजपा इतिहास में किसी के योगदान को हटाना नहीं चाहती है.

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्‍यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंडनबर्ग-अडानी, बीबीसी डॉक्‍यूमेंट्री पर बैन, पीएफआई, त्रिपुरा चुनाव, जी-20 समिट की अध्‍यक्षता और शहरों के नाम बदलने जैसे मुद्दों पर जवाब दिए.

अगर किसी ने देश की परंपरा को स्‍थापित किया है तो परेशानी नहीं होनी चाहिए

जब गृह मंत्री अमित शाह से शहरों के नाम बदलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि हम मुगलों के योगदान को हटाना नहीं चाहते और न ही किसी और के योगदान को हटाना चाहते हैं. लेकिन इस देश की परंपरा को अगर कोई स्‍थापित करना चाहता है तो इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. हमने एक भी शहर जिसका पुराना हो और हमने बदल दिया हो, ऐसा नहीं है. राज्‍य सरकारों ने अपने वैधानिक अधिकार का इस्‍तेमाल करते हुए बहुत सोच- समझकर फैसला किया है.

सत्य सूरज की तरह चमकता है, मोदी हर बार अधिक लोकप्रियता हासिल कर उभरे

यह पूछे जाने पर कि क्या हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री कोई साजिश है, अमित शाह ने कहा कि हजारों साजिशें सच को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं. शाह ने कहा कि ‘हजारों साजिशें सच को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं. सत्य सूरज की तरह चमकता है. वे तो 2002 से ही पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसा कर रहे हैं. हर बार वे और मजबूत और हर बार लोगों के बीच अधिक लोकप्रियता हासिल करके उभरे हैं.’

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।