Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन का ओटीटी में प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू, Amazon Prime Video की सीरीज 'स्टॉर्म' का करेंगे निर्माण
Hrithik Roshan - ऋतिक रोशन का ओटीटी में प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू, Amazon Prime Video की सीरीज 'स्टॉर्म' का करेंगे निर्माण
Hrithik Roshan: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म 'वॉर 2' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद, अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बतौर प्रोड्यूसर कदम रखने जा रहे हैं। ऋतिक ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत उनकी कंपनी एक नई वेब सीरीज का निर्माण करेगी।
क्या है 'स्टॉर्म' सीरीज के बारे में?
मिली जानकारी के अनुसार, इस आगामी सीरीज का नाम 'स्टॉर्म' (Storm) होने वाला है। यह अमेजन की ओरिजिनल सीरीज होगी, जिसका निर्माण ऋतिक की कंपनी एचआरएक्स फिल्म्स की एक डिवीजन, फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जाएगा। यह ऋतिक का ओटीटी में प्रोड्यूसर के तौर पर पहला प्रोजेक्ट होगा, जिसमें उनके साथ एहसान रोशन भी बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे। सीरीज की लेखन और निर्देशन की जिम्मेदारी अजीतपाल सिंह को सौंपी गई है। ऋतिक ने इस शो को अपने ओटीटी डेब्यू के लिए सबसे बेहतरीन मौका बताया है।कौन होंगे सीरीज में सितारे?
सीरीज की कास्टिंग को लेकर भी कई नाम सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 'स्टॉर्म' में पार्वती थिरुवोथु, अलाया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रामा शर्मा और ऋतिक की गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस सबा आजाद जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये सितारे ऋतिक के प्रोडक्शन में क्या कमाल दिखाते हैं।एचआरएक्स फिल्म्स के बारे में
एचआरएक्स फिल्म्स ऋतिक रोशन की प्रोडक्शन कंपनी है,। जिसकी शुरुआत 2019 में हुई थी और ईशान रोशन इसके सीईओ हैं। ऋतिक रोशन के फैंस जहां एक तरफ 'कृष 4' का इंतजार कर रहे हैं, वहीं इस नई ओटीटी सीरीज से उनकी उत्सुकता और बढ़ गई है।