बॉलीवुड: वेडिंग एनिवर्सरी पर सनी लियोनी को पति ने दिया हीरों का हार, Video

बॉलीवुड - वेडिंग एनिवर्सरी पर सनी लियोनी को पति ने दिया हीरों का हार, Video
| Updated on: 10-Apr-2021 04:31 PM IST
MH: सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने 9 अप्रैल को अपनी 10वीं वेड‍िंग एन‍िवर्सरी सेल‍िब्रेट की। सनी ने पति के लिए प्यार भरा स्पेशल नोट लिखा था। इस खास मौके पर डेनियल ने सनी को एक बेहद महंगा तोहफा दिया। उन्होंने सनी को हीरे का नेकलेस दिया जिसे दिखाते हुए सनी ने वीड‍ियो शेयर किया है।सनी लियोनी इस डायमंड नेकलेस को डालकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। हीरे की चमक ने सनी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। उन्होंने इस बेशकीमती तोहफे के लिए हसबेंड डेनियल को थैंक्यू नोट भी लिखा है। 

सनी लिखती हैं- 'हमारी एनिवर्सरी पर मुझपर हीरों की बरसात करने के लिए थैंक्यू डेनियल। यह सच में एक सपना था। 10 साल की शादी, 13 साल साथ में।।।किसने सोचा था कि एक साथ जिंदगी बिताने के वादे वाली वो बात हमें यहां तक ले आएगी।।।लव यू'। 

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

डेनियल के इस खूबसूरत तोहफे पर जितना सनी का दिल आया है, उतना ही फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ कपल को शुभकामनाएं दी और डेनियल के तोहफे को भी सराहा है। 

सनी ने भी डेनियल को वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने डेनियल को ब्रेसलेट दिया जिसपर हिंदी में '10 साल' लिखा हुआ है।  डेनियल ने इंस्टा स्टोरी पर ब्रेसलेट पहने अपनी फोटो शेयर की है। 

इससे पहले सनी लियोनी ने वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर डेनियल के साथ फोटो शेयर कर उन्हें सालगिरह की मुबारकबाद दी थी। सनी ने लिखा था- '10वीं एन‍िवर्सरी मुबारकबाद, उस शख्स को जिससे मैं प्यार करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि मरते दम तक तुम्हारे साथ चलूं।। तुम मेरी हिम्मत हो मेरे हीरो हो।।।लव यू बेबी!'

डेन‍ियल ने भी सनी के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा था- '10 साल, आई लव यू सनी।।।मुझे हमारी पागलपंती से भरी जिंदगी पसंद है!!!मुझे नहीं लगता कि कोई मुझ जैसे पागल के साथ जिंदगी काट पाएगा!!! थैंक्यू, थैंक्यू हर वजह की आवाज बनने के लिए (90 प्रतिशत बार) आई लव यू'। 

मालूम हो कपल के तीन बच्चे हैं। दो बेटे नोआह, अशर और बेटी निशा वेबर। निशा को सनी ने गोद लिया है। तीनों बच्चों के साथ सनी और डेनियल आए दिन स्पॉट किए जाते हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।