Cricket: मैं सुरेश रैना हूं... शाहिद अफरीदी नहीं जो ... मिस्टर आईपीएल ने भरी महफिल में उड़ाया 'लाला' का मजाक

Cricket - मैं सुरेश रैना हूं... शाहिद अफरीदी नहीं जो ... मिस्टर आईपीएल ने भरी महफिल में उड़ाया 'लाला' का मजाक
| Updated on: 18-Mar-2023 07:28 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर सुरेश रैना (Suresh Raina) इनदिनों लीजेंड्स लीग (Legends League Cricket) क्रिकेट मास्टर्स टी20 टूर्नामेंट में चौके और छक्के जड़ रहे हैं. रैना इस लीग में इंडिया महाराजा (India Maharajas) की ओर से शिरकत कर रहे हैं. वर्ल्ड जॉयट्स के खिलाफ बेशक उनकी टीम हार गई लेकिन रैना ने अपनी बैटिंग से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मैच के बाद सुरेश रैना ने भरी महफिल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का मजाक उड़ाया. अफरीदी इस लीग में एशिया लॉयंस की कप्तानी कर रहे हैं.

कतर के दोहा में खेले जा रहे इस टी20 लीग में रैना ने वर्ल्ड जॉयंट्स के खिलाफ मुकाबले में 49 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए. बावजूद इसके इंडिया महाराजा को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद जब रैना प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तक एक पत्रकार ने पूछा कि आज रात की आपके प्रदर्शन के बाद आपको हर कोई अब आईपीएल में देखना चाहता है, इस पर रैना ने कहा, ‘ मैं सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं. मैं संन्यास ले चुका हूं.’

अफरीदी कई बार संन्यास तोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं

सुरेश रैना ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि शाहिद अफरीदी ने कई बार संन्यास तोड़कर क्रिकेट में वापसी की है. इस मैच की बात करें तो इंडिया महाराजा ने 9 विकेट पर 136 रन बनाए. वर्ल्ड जॉयंट्स की ओर से पूर्व तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली 3 विकेट चटकाए. 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जॉयंट्स टीम ने ओपनर क्रिस गेल के 57 रन के बूते 8 गेंद बाकी रहते 7 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंडिया महाराजा की ओर से यूसुफ पठान ने दो विकेट चटकाए.

एलिमिनेटर मैच में आमने सामने होंगे गंभीर और अफरीदी

इंडिया महाराजा और एशिया लॉयंस के बीच एलिमिनेटर मुकबला आज यानी 18 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच शनिवार शाम दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडिया महाराजा टीम की अगुआई गौतम गंभीर कर रहे हैं जबकि टीम साथियों के बीच ‘लाला’ के नाम से फेमस अफरीदी के हाथों में एशिया लॉयंस की कमान है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।