आनंदपाल मामला: मैंने पहले ही कहा था आनंदपाल सिंह एनकाउंटर सही था - हनुमान बेनीवाल
आनंदपाल मामला - मैंने पहले ही कहा था आनंदपाल सिंह एनकाउंटर सही था - हनुमान बेनीवाल
आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में बेनीवाल ने कहा कि वे तो पहले ही एनकाउंटर को सही बता चुके थे। सीबीआइ ने भी अपनी जांच में यही माना है। समय-समय पर ऐसे एनकाउंटर होने चाहिए जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो। बाकी दंगों की चार्जशीट में किसे आरोपी माना यह मेरी जानकारी नहीं है।