Business : इंटर पास हैं तो ये फॉर्म भरने से मिलेंगे 24 हजार रुपये, जानिए पूरी Process

Business - इंटर पास हैं तो ये फॉर्म भरने से मिलेंगे 24 हजार रुपये, जानिए पूरी Process
| Updated on: 15-Oct-2021 05:38 PM IST
अगर आप बिहार में हैं और इंटर पास किए हैं तो ये खबर आपके लिए है. इंटर पास करने वाले स्टूडेंट्स को बिहार सरकार (Bihar Govt) 24 हजार रुपये दे रही है. इसे बिहार बेरोजगारी भत्ता,या स्वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) के नाम से जाना जाता है. इस 24 हजार रुपये के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी प्रोसेस यहां दी जा रही है. Berojgari bhatta में हर महीने एक हजार रुपये बैंक खाते में आते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. सबसे पहले https://www.7nishchay yuvaupmission.bihar.gov.in/ इस वेबसाइट(website) पर लॉगिन करें.

2. New applicant registration पर क्लिक(click) करें.

3. फॉर्म में सारी डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, मेल आईडी(id) आदि भरना है.

4. मोबाइल नंबर और मेलआईडी पर एक OTP आएगा. उसे भरना है.

5. स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए SHA वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Submit पर क्लिक करें. आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. अब Go to Home Page पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दिखेगा.

लॉगिन ऐसे बनाएं

1. एक बार फिर से https://www.7nishchay yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर लॉगिन करें.

2. प्राप्त हुए यूजर आईडी और पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें.

3. इसके बाद पासवर्ड बदलने का ऑप्शन आएगा. यहां आप नया पासवर्ड चेंज कर दें.

4. अब नए सिरे से लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर एक बार फिर से लॉगिन करें.

5. पेज खुलने पर यहां आप पर्सनल डिटेल भरें.

ऐसे Submit होगा फॉर्म

सारी डिटेल भरने के बाद SAVE DRAFT पर क्लिक करें. डिटेल चेक करें. SUBMIT बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद जो पेज खुलेगा उसपर आपको पूछा जाएगा कि क्या आप कौशल युवा ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, यहां आप अपनी इच्छा के अनुसार एक ऑप्शन सलेक्ट करें. इसी फॉर्म में आपको जिला और ब्लॉक का नाम भी भरना है. सारी जानकारी भरे जाने के बाद आप I Agaree पर क्लिक करें और SUBMIT बटन क्लिक कर दें. डाऊनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके भी अपना भरा हुआ फॉर्म डाऊनलोड कर सकते हैं. डाऊनलोड किए गए फॉर्म का प्रिंट लेकर अपनी एक तस्वीर चिपका दें.

ऐसे मिलेगा भत्ता

अब डाऊनलोड किए गए फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने जिले के DRCC ऑफिस में जमा करें. DRCC ऑफिस जाएं तो फॉर्म में जो भी जानकारी दी है उसके प्रूफ के लिए दस्तावेज अपने साथ ले जाएं.

DRCC ऑफिस फॉर्म जमा करते ही आपको रिसिविंग रसीद मिलेगी. इसके बाद भत्ता मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।