बॉलीवुड: लॉकडाउन के चलते इलियाना डिक्रूज का हौट लुक हुआ वायरल, देखें फोटो

बॉलीवुड - लॉकडाउन के चलते इलियाना डिक्रूज का हौट लुक हुआ वायरल, देखें फोटो
| Updated on: 25-Apr-2020 03:33 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | तेलगू फिल्म इंडस्ट्री की सर्वाधिक सफल अभिनेत्रियों में शुमार और अपने पहले हिंदी फिल्म बर्फी (Barfi) के जरिये सफलता के अर्जित करने वाली इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) ने दर्शकों पर अपनी अलग ही छाप छोडनें में कामयाब रहीं थी। इलियाना डिक्रूज नें बर्फी में अपने नेचुरल अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को बौक्स औफिस (Box Office) पर जबरदस्त सफलता मिली थी। इस फिल्म ने भारत सहित विदेशों में भी जबरदस्त कमाई  की थी। इस फिल्म को बौलीवुड की सफलतम फिल्मों की श्रेणीं में रखा गया है। फिल्म नें दुनिया भर से 175 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) नें लगातार फटा पोस्टर निकला हीरो (Phata Poster Nikla Hero), मै तेरा हीरो (Main Tera Hero), और रुस्तम (Rustom) जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी हालिया फिल्म पागलपंती थी।

View this post on Instagram

Throwback to wearing flowers in my super short hair, having perennially bare feet, and no pants 🏝 #islandgirl #beachbum #nopantsarethebestpants

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) जितना फिल्मों में सक्रिय हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहतीं हैं। वह आये दिन अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर हौट और सेक्सी फोटोज शेयर करती रहतीं हैं। इलियाना डिक्रूज नें इस Lockdown के दौरान कई ऐसी फोटोज शेयर की हैं जो उनके फैन्स की धडकनें बढानें वाली है। इलियाना नें हाल ही में अपनें इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वह व्हाइट बिकिनी पहनें नजर आ रही हैं। इस फोटो में वह शौर्ट बालों के साथ बड़े ही सेक्सी अंदाज में खड़ी हैं। इस फोटो को अब तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

View this post on Instagram

Grateful, always. 🖤 #earthday

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

इसके अलावा भी इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) ने कई फोटोज शेयर किये हैं। इन फोटोज में वह ब्लैक बिकनी पहनें अलग – अलग पोज में नजर आ रहीं हैं। इन फोटोज को देख कर इनके फैन्स का दिल बल्ले – बल्ले कर उठेगा। कई फैन्स ने उनके इस लुक को काफी सराहा था। इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) की सेक्सी बौडी को देख कई फैन्स नें तो खुल कर उनके बदन के खूबसूरती के कसीदे गढ़े हैं।

View this post on Instagram

When the sea is calling out to you 🌊 #tb

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

एक यूजर नें अपने कमेन्ट में लिखा है “एकदम क्यूट एंड हौट” तो दूसरे यूजर नें लिखा है “यू लुक सुपर ब्यूटीफुल” तीसरे नें लिखा है “ऐसी अदा न दिखाया करों जान चली जाती है”। इलियाना द्वारा शेयर किये गए इन फोटोज के लिए जो सबसे अच्छी बात रहीं है वह यह है की व्हाइट बिकिनी वाले फोटो पर किसी भी यूजर नें कोई अश्लील कमैंट नहीं किया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।