मुजफ्फरनगर: मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब अपनी एक हरकत के चलते अचानक चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर में 3 जनवरी को एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूका और उसकी खूबी बताई। गुरुवार को जावेद का बालों पर थूकते हुए वीडियो भी सामने आया है। जावेद हबीब ने बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताया और कहा कि इस थूक में जान है। महिला बागपत के बड़ौत की रहने वाली है।
गुरुवार देर शाम पीड़िता पूजा गुप्ता की तहरीर पर थाना मंसूरपुर पुलिस ने जावेद हबीब के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया की जावेद हबीब के खिलाफ महिला को अपमानित करने (धारा-355), शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने (धारा-504) के आरोप सहित तीन महामारी अधिनियम और 56 आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला पूजा गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पहले जावेद हबीब ने हाईवे स्थित होटल किंग विला में एक वर्कशॉप मे डेमांस्ट्रेशन दिया था। उसी समय बालों को रूखा बताते हुए थूक दिया। हबीब ने सरेआम बालों पर थूककर मेरी बेइज्जती की है। उन्होंने कहा, 'वर्कशॉप में मैंने फिर बाल नहीं कटाए। इससे तो बेहतर है कि मैं अपनी गली के नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लूं।'
मेरा 9 साल का करियर बर्बाद हो गया
पूजा गुप्ता का बड़ौत में वंशिका ब्यूटी पार्लर है। पूजा ने कहा, 'मेरे ब्यूटी पार्लर पर अमान सर और दूसरे का नाम नहीं जानती है, वे आए थे। उन्होंने एक कंपनी का नाम लेते हुए बताया था कि मुजफ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर और मेकअप को लेकर सेमिनार कर रहे हैं। सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए ढाई हजार फीस थी। यह भी बताया कि वहां कंपनी की तरफ से 5 हजार का गिफ्ट दिया जाएगा। केमिकल मेकअप सिखाया जाएगा। जावेद हबीब से मिलने को मौका मिलेगा।
हम पांच स्टॉफ के साथ वहां गए थे। मेरे स्टूडेंट के समाने जावेद हकीब ने दो बार थूका है। इससे मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है। मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो किसी ने नहीं सुनी। मेरा 9 साल का करियर चौपट हो गया। मैंने मुख्यमंत्री को शिकायत की है। अभी तक वहां से कोई रिप्लाई नहीं आया है'।
पूजा ने कहा, 'ये मेरे अकेले की बात नहीं है। हो सकता है कि जावेद हबीब अपने अन्य सेमिनार में भी ऐसी हरकत करते हों। मैं वहां कुछ सीखने गई थी, अपने ऊपर थुकवाने नहीं गई थी। वे सरेआम लोगों के सामने थूकते हैं और कहते हैं कि थूक में जान है। जावेद हबीब पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'।
एसएसपी बोले- जांच कर कार्रवाई की जाएगी
कोरोना संक्रमण काल में महिला के बालों में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के थूके जाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। SSP अभिषेक यादव का कहना है कि जानकारी की जा रही है कि वीडियो कहां का है? जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नया नहीं है हबीब का विवादों से नाता
मशहूर हेयरड्रेसर जावेद हबीब पहले भी विवादों में रहे हैं। 2017 में उन्होंने अपने सलून के लिए कोलकाता में एक एड दिया था। फोटो में दिख रहा था कि एक भगवान फेशियल करवा रहे हैं। गणेश जी गल्ले पर बैठे पैसे गिन रहे हैं, लक्ष्मी देवी मेकअप कर रही हैं, दुर्गा माता कतार में हैं तो कई अन्य देवी-देवता भी बैठे हैं।विज्ञापन में कैप्शन लिखा था ‘‘भगवान भी जेएच सैलून जाते हैं।’’ इसी कैप्शन को लेकर जावेद हबीब सोशल मीडिया में जबरदस्त ट्रोल हुए।
उन पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा था और बनारस में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। हालांकि, सोशल मीडिया पर माफी मांगकर पहले ही जावेद ने अपनी सफाई दे दी है।
अगस्त, 2020 में कोरोना की पहली लहर में मथुरा में हबीब के सैलून में छापेमारी हुई। इसमें सैलून का स्टाफ कोविड संक्रमित मिला।
अप्रैल 2019 में हबीब ने लोकसभा चुनाव के आसपास भाजपा ज्वाइन कर ली। इसके बाद लोगों ने भाजपा नेताओं के जावेद हबीब के साथ मीम्स बनाकर शेयर किए।
अप्रैल 2017 में वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर और माता अन्नपूर्णा दरबार में माथा टेकने के कारण वह चर्चा में आए।