Rape in Ajmer: भूत का साया हटाने के नाम पर तांत्रिक ने किया युवती से दुष्कर्म, मां-बाप कमरे के बाहर मंत्र जाप करते रहे

Rape in Ajmer - भूत का साया हटाने के नाम पर तांत्रिक ने किया युवती से दुष्कर्म, मां-बाप कमरे के बाहर मंत्र जाप करते रहे
| Updated on: 22-Mar-2022 11:38 AM IST
एक तांत्रिक पर अजमेर की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तांत्रिक ने घर में मृत्यु दोष और भूत का साया हटाने के नाम पर लड़की से दुष्कर्म किया और मां-बाप कमरे के दरवाजे पर मंत्रों का जाप करने में लगे रहे।

एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि 19 मार्च को 22 साल की पीड़िता ने थाने पर रिपोर्ट दी कि वे रिश्तेदार की शादी में दिल्ली गए थे, जहां उसके पिताजी के मामा ने एक ढोंगी तांत्रिक राजेन्द्र सिंह से मिलवाया और बताया कि यह अद्भुत और चमत्कारी बाबा है, जिनकी बात सुनकर उसके पिताजी ने उनको अपनी सारी समस्या बताई तो उस बाबा ने पिताजी को अपनी बातों मे फंसा लिया। समस्याओं का समाधान और घर से भूत भगाने के लिए पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपए मांगे।

घर में मृत्यु दोष और भूत बताकर डराया

एडिशनल एसपी ने बताया कि पीड़िता ने दी शिकायत में बताया कि 22 और 23 फरवरी को ढोंगी तांत्रिक बाबा घर आया और डराया कि घर में मृत्यु दोष है। एक खतरनाक भूत भी रहता है। जिससे छोटी बेटी, पिता और फिर उसकी मृत्यु होने का भय दिखाया और उपाय करने की बात कही। घरवाले राजेन्द्र तांत्रिक बाबा की बातों मे आ गए और बाबा को चार-पांच दिन घर पर ही रुका लिया। पीड़िता ने बताया कि 27 फरवरी को बाबा ने कहा कि कि पूजा में आपकी बड़ी संतान को शामिल होना जरुरी है।

गंदी बला है, गंदे तरीके से ही जाएगी कहकर किया रेप

एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि तांत्रिक की बातों पर अंधा विश्वास करते हुए और डरे सहमे होने के कारण घरवालों ने पीड़िता को अकेले उसके साथ सबसे उपरी मंजिल पर भेज दिया। बाबा ने उसके साथ अकेले होने का फायदा उठा कर जबरदस्ती करने लगा और जब मना किया तो यह कहा कि पूजा ऐसे ही होती है। तुम्हारे घर में और तुम्हारे अंदर गंदी बला है और यह गंदे तरीके से ही जाएगी। अगर यह पूजा-पाठ नहीं की गई तो जल्द ही तुम्हारे माता-पिता की भी मृत्यु हो जाएगी। जिससे पीड़िता डर गयी और इस डर का फायदा उठाकर राजेन्द्र बाबा ने दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने मुरैना के मंदिर की धर्मशाला में भी रेप किया।

सुनाई आपबीती तो पुलिस ने पकड़ा

एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि 19 मार्च को पीड़िता ने भागते हुए थाने पहुंचकर बताया कि वह बाबा घर आया हुआ है और पूर्ण अंदेशा है कि वह आज अगर घर गई तो वापस दुष्कर्म और शोषण करेगा। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने ढोंगी तांत्रिक बाबा नई दिल्ली निवासी राजेन्द्र कुमार वाल्मिकी पुत्र विश्म्बर दयाल (49) को गिरफ्तार कर लिया।

भूत को बोतल में बंद करने की कहता, जाल में फांसता 

तांत्रिक बोतल में काले डोरे, रंग आदि लगाकर लाता और तंत्र-मंत्र कर परिजनों को कहता कि भूत को बोतल में बन्द कर दिया है। उस बोतल को घर में रखवा देता और अगली बार परिजनों को कहता कि वह तंत्र क्रिया कर रहा है, तब तक तुम इस बोतल को दस किमी दूर जंगल में फेंककर आओ। तब तक उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। वह हर पीड़ित परिवार से दूसरे परिवार की जानकारी लेकर उन्हें अपना शिकार बनाता था।

ढोंगी तांत्रिक निकला जुआरी और नशेड़ी  

जांच के दौरान जब पुलिस ने ढोंगी तांत्रिक का मोबाइल खंगाला तो उसमें कई राज की बातें निकली। मोबाइल में ऑनलाईन सट्टे पर दाव लगाने के आंकड़े मिले। साथ ही विजय निवासी दिल्ली के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने 10 लाख रूपये ऐंठने की शिकायत और अन्य कई लोगो का शर्तियां इलाज करने के बहाने पैसे ऐंठने की वाट्सअप चैटिंग मिली।

पुलिस को भी डराने की कोशिश की

जब पुलिस पीड़िता के घर पहुंची, तब पुलिस जाब्ते को देखकर ढोंगी तांत्रिक ने रफूचक्कर होने की कोशिश करने लगा। लेकिन जब पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया तो शुरू में अकड़कर पुलिस को भी अपने शैतानी ताकतों द्वारा डराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो उसने वारदात कबूल ली। 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।