IND vs SA, 1st Test Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट, क्या पहले दिन बारिश बनेगी विलेन?
IND vs SA, 1st Test Live Updates - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट, क्या पहले दिन बारिश बनेगी विलेन?
T20 और वनडे के बाद अब बारी है टेस्ट सीरीज की. भारत और साउथ अफ्रीका इसके लिए कमर कस चुके हैं. सेंचुरियन में मुकाबला है, जहां कि पहले दिन के खेल पर बारिश का भी साया है. ऐसे में सवाल ये जरूर रहेगा कि क्या भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट समय से शुरू हो सकेगा. और, क्या पहले दिन का पूरा खेल सेंचुरियन टेस्ट मेें हो सकेगा? T20 और वनडे सीरीज में भारत का प्रदर्शन कमाल रहा है. अब अगर टेस्ट में भी ये वैसे ही अपना बेस्ट देते हैं तो इतिहास रचने का शानदार मौका बन सकता है.