IND vs ENG: भारत ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट- सीरीज पर किया कब्जा, रोहित-गिल का आया अर्धशतक

IND vs ENG - भारत ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट- सीरीज पर किया कब्जा, रोहित-गिल का आया अर्धशतक
| Updated on: 26-Feb-2024 01:49 PM IST
IND vs ENG: टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। सोमवार को चौथे दिन टीम ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे है, यानी पांच मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है। ध्रुव जुरेल ने टॉम हार्टले की बॉल पर दो रन लेकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52) ने दूसरे इनिंग में अर्धशतक लगाया। टीम इंडिया ने 40/0 के स्कोर से चौथे दिन अपनी दूसरी इनिंग आगे बढ़ाई।

इंग्लिश टीम तीसरे दिन के तीसरे सेशन में दूसरी पारी में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की पहली पारी के 46 रन की लीड के आधार पर भारत को 192 रन का टारगेट मिला। इससे पहले, इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 और भारतीय टीम 307 रन पर ऑलआउट हुई।

शुभमन का अर्धशतक

शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने शोएब बशीर की गेंद पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी भी की।

भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

लंच के बाद भारत को लगातार दो गेंद पर दो झटके लगे। शोएब बशीर ने भारत की दूसरी पारी के 39वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा को बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। फिर अगली ही गेंद पर सरफराज खान को ओली पोप के हाथों कैच कराया। जडेजा चार रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सरफराज खाता भी नहीं खोल सके।

रजत पाटीदार फिर फेल

100 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। रजत पाटीदार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। उन्हें शोएब बशीर ने ओली पोप के हाथों कैच कराया। रजत इस पूरी सीरीज में फेल रहे हैं। टीम में उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।