मनोरंजन: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न: मलाइका अरोड़ा के इस गाउन में लूटी महफिल

मनोरंजन - इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न: मलाइका अरोड़ा के इस गाउन में लूटी महफिल
| Updated on: 10-Aug-2019 03:42 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. मलाइका अरोड़ा भले ही 45 साल की हो लेकिन ढलती उम्र का असर उनपर कहीं से दिखाई नहीं देता बल्कि इस उम्र में भी उन्हें देखकर एक पल के लिए 16 साल की लड़की सदमे में चली जाए। आए दिन मलाइका की हॉट एंड ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचाती हैं लेकिन एक बार फिर से मलाइका अपनी फोटो की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। इन दिनों मलाइका के पीच गाउन वाली फोटो हर तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं। आपको बता दें कि 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल' के दौरान मलाइका पीच गाउन पहनकर पहुंची।

मलाइका ने यह फोटो अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इस फोटो में मलाइका पीच कलर के डीप नेक फ्रील गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं। मिनिमल मेकअप और मेसी हेयर बन में मलाइका बेहद ग्लैमरस नजर आ रहीं थीं। मलाइका की फिटनेस का कायल तो पूरा जमाना है वहीं दूसरी तरफ मलाइका फिटनेस फैशनिस्टा भी हैं। 

View this post on Instagram

What a fabulous shoot today for the Indian Film Festival of Melbourne with the Herald Sun newspaper! Big thanks to Australian designer Jason Grech for providing this amazing dress! Link in the bio Dress: @JasonGrech PR: Aisling Enterprises @nuashpicz Hair & Makeup: @missjomakeup #iffm #iffmelbourne #jasongrech #filmvic #aislingenterprises #federationsquare @visitmelbourne @mitulange @catherineheraldsun @heraldsunphoto pic by @ @alexcoppel

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका ने अपनी इस ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा, "हेराल्ड सन न्यूजपेपर के साथ मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए शूट करना बेहद शानदार रहा। साथ ही इतनी खूबसरत ड्रेस देने के लिए ऑस्ट्रेलियन डिजाइनर जैसन ग्रेच का शुक्रियादा किया" 

बता दें कि मलाइका अपनी फिटनेस और फैशन के साथ-साथ एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। इस वक्त मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ मेलबर्न में हैं। ये फेमस बॉलीवुड कपल मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंचा है। बता दें कि अर्जुन कपूर के बर्थडे पर दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।