टोक्यो ओलंपिक्स: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था दूसरे दौर में हारकर टोक्यो ओलंपिक्स से हुईं बाहर

विज्ञापन
टोक्यो ओलंपिक्स - भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था दूसरे दौर में हारकर टोक्यो ओलंपिक्स से हुईं बाहर
विज्ञापन

टोक्यो: टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में चीन में जन्मी पुर्तगाल की 42 वर्षीय फुजू ने भारत की सुतिर्था मुखर्जी को हरा दिया है. इसके साथ ही सुतिर्था मुखर्जी का ओलिंपिक का सफर खत्म हो गया है.

अपना पहला ओलंपिक्स खेल रहीं सुतीर्था 23 मिनट तक चले मैच में 4-0 से हारीं। भारत की मनिका बत्रा आज अपना तीसरे राउंड का मैच खेलेंगी।

अपना चौथा ओलिंपिक खेल रहे अचंता शरत कमल ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए तोक्यो ओलिंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश की लिया है. वहीं, महिला एकल में सुतिर्था मुखर्जी सीधे गेम में हारकर बाहर हो गयी. शरत कमल ने 49 मिनट तक चले इस मैच में पुर्तगाल के 20वीं वरीयता प्राप्त टियागो अपोलोनिया को 4-2 (2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9) से जीत दर्ज की. सुतिर्था पुर्तगाल की ही फू यू से एकतरफा मुकाबले में 0-4 (3-11, 3-11, 5-11, 5-11) से हार गयी जिससे उनके ओलंपिक सफर का अंत हुआ.