Indian Army vs US & China Army: भारत की सेना अब अमेरिका और चीन को देगी टक्कर, पीएम मोदी के इस प्लान से नहीं बच पाएंगे दुश्मन

Indian Army vs US & China Army - भारत की सेना अब अमेरिका और चीन को देगी टक्कर, पीएम मोदी के इस प्लान से नहीं बच पाएंगे दुश्मन
| Updated on: 14-Nov-2022 09:48 AM IST
Indian Army vs US & China Army: वह दिन दूर नहीं जब भारतीय सेना की ताकत कई गुना तक बढ़ जाएगी। अभी सक्रिय सैनिकों के मामले में चीन के बाद भारत दुनिया की सबसे बड़ी दूसरी सेना है। वहीं सबसे बड़ी सेनाओं के मामले में अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है। मगर अब अमेरिका और चीन जैसे देशों को टक्कर देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना को और अधिक ताकतवर बनाने का प्लान बनाया है। इसके लिए अमेरिका और चीन की ही तर्ज पर अब भारत में भी थिएटर कमान का गठन होने जा रहा है। यह भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। आर्मी सूत्रों के अनुसार मार्च 2023 से पहले देश में थिएटर कमान अमल में लाई जा सकती है।

क्या है थिएटर कमान

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका, चीन और रूस के पास थिएटर कमान है। यानि तीनों सेनाओं को मिलाकर एक कमान। जो कि पलक झपते फैसले लेकर दुश्मन देश को तबाह कर सकती है। अभी भारत के पास तीनों सेनाओं की अपनी अलग-अलग और कई कमान है। ऐसे में युद्ध के समय निर्णय लेने में मुश्किल होती है। समय भी अधिक लगता है। मगर थिएटर कमान होने से तीनों सेनाओं की ताकत संयुक्त हो जाती है। किसी भी देश पर युद्ध की पूरी रणनीति बनाना तब थिएटर कमान के हाथ में आ जाती है। दुश्मन की ताकत और परिस्थितियों को देखते हुए थिएटर कमान युद्धक रणनीति बनाकर हमले का आदेश देती है। थिएटर कमान ही यह निर्देश देती है कि कब और कहां थल सेना आक्रमण करेगी और कब वायुसेना या नौसेना को आक्रमण करना है या किस प्रकार उन्हें दुश्मन को घेरना है। अब अमेरिका और चीन की तर्ज पर भारत भी थिएटर कमान बनाने जा रहा है। इसमें जल, थल और वायु सेनाएं मिलकर दुश्मन से लोहा लेंगी। अभी थलसेना और वायु सेना की सात-सात और जल सेना की तीन कमान है। यानि भारत के पास तीनों सेनाओं की कुल 17 कमानें हैं। अब इन्हें एकीकृत किया जाएगा। इससे सेना की ताकत बढ़ेगी।

पूर्व सीडीएस होते तो एक वर्ष पहले ही बन जाती थिएटर कमान

प्रधानमंत्री मोदी ने सीडीएस के गठन के बाद से ही थिएटर कमान बनाने की अवधारणा पर काम शुरू कर दिया था। इसे लेकर उनकी पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत से कई दौर की बातचीत भी हो चुकी थी। वर्ष 2021 में ही नेवल डिफेंस और एयर डिफेंस कमान को क्रियाशील कर दिया जाना था। मगर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत का निधन हो जाने से यह काम रोक दिया गया था। मगर अब सेना ने इस पर फिर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। अब थिएटर कमान को मार्च 2023 तक एक्टिव कर दिए जाने पर काम हो रहा है। इसमें अब एयर और नेवल डिफेंस के साथ आर्मी डिफेंस यानि थल सेना कमान भी एक साथ जोड़ी जाएगी।

एयर डिफेंस कमान होगी सबसे पहले एक्टिव

आर्मी सूत्रों के अनुसार थिएटर कमान में सबसे पहले एयर डिफेंस कमान को एक्टिव किया जाएगा। इसके बाद नेवल डिफेंस और आर्मी डिफेंस कमान को एक्टिव किया जाएगा। ये तीनों थिएटर कमान सीडीएस को रिपोर्ट करेंगी। अब हर सेना में कई कमानों को मिलाकर सिर्फ एक कमान में बदल दिया जाएगा। तीनों सेना की कमानें थिएटर कमान कह लाएंगी। इससे सेना को फैसले लेना और त्वरित मोड में दुश्मन देश पर अटैक करना आसान हो जाएगा। इसके बाद सेना अमेरिका और चीन की तरह पलक झपकते दुश्मन देश पर चौतरफा हमले कर सकेगी।

लॉजिस्टिक और अंतरिक्ष कमान सेना को बनाएंगे और अधिक मजबूत

थिएटर कमान गठित होने के बाद लॉजिस्टिक और अंतरिक्ष कमान का भी गठन किया जाएगा। इन कमानों को भेद पाना फिर दुश्मन देश के लिए मुश्किल होगा। ये कमानें सभी अत्याधुनिक तकनीकियों से लैस होंगी। जो किसी भी दुश्मन देश की तैयारियों पर नजर रखने के साथ उनपर हमले की कार्ययोजना भी बना सकेंगी। लॉजिस्टिक और अंतरिक्ष कमान सेना की सर्वाधिक अत्याधुनिक कमान होगी। यह दुश्मन को मिनटों और सेकेंडों में ढूंढ़-ढूंढ़ कर उनके ठिकानों को तबाह कर सकती है। दुश्मन कहीं भी छुपा हो, उसका बच पाना फिर बेहद मुश्किल होगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।