IPL 2020: सूर्यकुमार ने खेली ऐसी पारी जीता सबका दिल, दिखाया गजब का एटिट्यूड, देखे VIDEO

IPL 2020 - सूर्यकुमार ने खेली ऐसी पारी जीता सबका दिल, दिखाया गजब का एटिट्यूड, देखे VIDEO
| Updated on: 29-Oct-2020 08:57 AM IST
IPL 2020 MI Vs RCB: आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला गया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई (MI) ने बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्लेआफ में प्रवेश लगभग तय कर लिया है। आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में नहीं चुने जाने का गम भुलाते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 43 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार (Suryakumar) ने चौका मारकर मुंबई को मैच जिताया और फिर गजब का एटिट्यूड दिखाया। ट्विटर पर वो हीरो बन गए हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस ने जवाब में शानदार बल्लेबाजी दिखाई। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। मोहम्मद शिराज गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर मैच जिता दिया। फिर उन्होंने हेलमेट उतारते हुए शानदार अंदाज दिखाया। जिसको काफी पसंद किया जा रहा है। ट्विटर पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

देखें Video:

इस जीत के बाद मुंबई 12 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि आरसीबी इतने ही मैचों में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 14 अंक है लेकिन वह नेट रनरेट के आधार पर तीसरे स्थान पर है। किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में 12 अंक हैं।

मुंबई के लिये यादव को छोड़कर हालांकि कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 17 रन बनाये। क्विंटॉन डिकॉक (19) और ईशान किशन (25) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके।

बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी के सामने देवदत्त पडीक्कल (45 गेंद में 74 रन) को छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और वे छह विकेट पर 164 रन ही बना सके। जवाब में मुंबई ने पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।