दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL 2021 सीजन के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। दिल्ली ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं। इस मुकाबले में DC के स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 विकेट लिए। इसके बाद ओपनर शिखर धवन ने 44 रन की पारी खेलते हुए टीम को जिताया।
मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 138 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। धवन के अलावा स्टीव स्मिथ ने 29 बॉल पर 33 रन की पारी खेली।
धवन और स्मिथ की पार्टनरशिप ने जीत दिलाई
पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला लिया
पिछले सीजन में दोनों टीम के बीच 4 मैच खेले गए थे। हर बार मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली को शिकस्त दी थी। पिछला फाइनल भी दोनों के बीच खेला गया था, जिसमें मुंबई 5 विकेट से जीती थी। दिल्ली तब पहली बार फाइनल खेली थी। ऐसे दिल्ली टीम ने मुंबई से उस हार का बदला भी ले लिया है। IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे पंत 5 बार मुंबई को खिताब जिताने वाले रोहित पर भारी पड़े हैं।
अमित मिश्रा ने 4 बड़े विकेट लिए
चेन्नई के टर्निंग ट्रैक पर अमित मिश्रा ने 4 विकेट लिए। उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन को शिकार बनाया।
रोहित फिफ्टी से चूके, ईशान-सूर्यकुमार ने पारी को संभाला
मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। कप्तान रोहित ने 30 बॉल पर सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा ईशान ने 26 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए। दिल्ली के लिए अमित के अलावा मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, कगिसो रबाडा और ललित यादव ने 1-1 विकेट लिया।
टर्निंग ट्रैक पर अमित रहे मुंबई पर हावी
मुंबई टीम में एक और दिल्ली की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में चेन्नई के चेपक स्टेडियम में यह पहला मैच है। वहीं, मुंबई की टीम इस मैदान पर अब तक 3 में से 2 मैच जीत चुकी है। MI के कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। एडम मिल्ने की जगह जयंत यादव को मौका दिया। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टीम में 2 बदलाव किए हैं। उन्होंने लुकमान मेरीवाला और क्रिस वोक्स को टीम से बाहर किया। उनकी जगह शिमरॉन हेटमायर और अमित मिश्रा को मौका दिया।
दोनों टीम में शामिल विदेशी प्लेयर
मुंबई की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित ने विदेशी प्लेयर क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया। वहीं, दिल्ली की टीम में स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर और कगिसो रबाडा विदेशी खिलाड़ी हैं।