IPL Retention List: रिटेंशन का ऐलान, आईपीएल रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
IPL Retention List - रिटेंशन का ऐलान, आईपीएल रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
पिछले सीजन में खेलने वाले कितने खिलाड़ियों को इस बार ऑक्शन में उतरना पड़ेगा, इसका खुलासा आज हो जाएगा. कुछ खिलाड़ी पहले ही ट्रेड किए जा चुके हैं लेकिन ज्यादातरों की किस्मत का फैसला आज होगा.CSK का बड़ा फैसलारिटेंशन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने संजू सैमसन को राजस्थान की टीम से ट्रेड किया है. वहीं, रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो गए हैं.रिटेंशन का जल्द होगा ऐलानआईपीएल 2026 के लिए जल्द ही सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान करने वाली हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ी की ट्रेड विंडो के तहत भी टीमें बदल चुकी है. ऐसे में अब कौन से खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे, इसका थोड़ी देर में ऐलान होने वाला है.आईपीएल के नए सीजन की ओर बढ़ते हुए पहला पड़ाव आज पूरा होने जा रहा है. कई दिनों की अफवाहों, अटकलों और गप-शप के बाद आज साफ हो जाएगा कि किस खिलाड़ी को रिटेन किया जा रहा है और किसे ऑक्शन का रास्ता देखना पड़ेगा. शाम 5 बजे IPL 2026 के रिटेंशन की डेडलाइन खत्म होने जा रही है और फिर सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने-अपने स्क्वॉड की ताजा तस्वीर पेश करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी कई बड़े खिलाड़ी रिलीज होंगे.इस बार मिनी ऑक्शन होना है इसलिए किसी भी फ्रेंचाइजी के सामने रिटेन करने की पाबंदी नहीं है. यानि हर फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. वहीं रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की फीस उस फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स में जुड़ जाएगी, जिसे वो नीलामी के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगी.