- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:40 PM IST)
रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:35 PM IST)
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:30 PM IST)
शेरफाने रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएट्जे, कुलवंत खेजरोलिया।
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:29 PM IST)
वनिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, महेश तीक्षणा और फजलहक फारुखी.
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:27 PM IST)
डेविड मिलर, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, शमार जोसेफ, आकाश दीप और रवि बिश्नोई.
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:25 PM IST)
एसआरएच के रिलीज किए गए खिलाड़ी: अभिनव मनोहर, अर्थव ताइडे, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, एडम जांपा।
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:24 PM IST)
स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सेफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी नगिदी, ब्लेसिंग मुजरबानी, मोहित राठी।
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:23 PM IST)
जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन, प्रवीण
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:22 PM IST)
मुंबई के रिलीज किए गए खिलाड़ी: सत्यनारायण राजू, रीस टॉप्ली, केएल श्रीजिथ, कर्ण शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब, मुजीब उर रहमान, लियाज विलियम्स, विगनेश पुथुर।
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:17 PM IST)
केकेआर के रिलीज किए गए खिलाड़ी: आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़), क्विंटन डिकॉक (3.6 करोड़), मोईन अली (2 करोड़), एनरिच नॉर्त्जे (6.5 करोड़)
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:16 PM IST)
मुंबई इंडियंस ने शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जाएंट्स से दो करोड़ रुपये में ट्रेड किया है।
मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर शेरफाने रदरफोर्ड को गुजरात टाइटंस से 2.6 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है।
संजू सैमसन 18 करोड़ रुपये में सीएसके से जुड़े।
रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपये की फीस पर सीएसके से ट्रेड किया।
राजस्थान ने सीएसके से करन को 2.4 करोड़ रुपये में ट्रेड किया।
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये देकर मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया।
लेग स्पिनर मयंक मार्केंडे एक बार फिर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए। मयंक केकेआर से मुंबई में 30 लाख रुपये की फीस पर शामिल हुए हैं।
लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद से मोहम्मद शमी को ट्रेड किया। शमी को सनराइजर्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह अपनी निर्धारित फीस पर लखनऊ से जुड़े।
नीतीश राणा को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से 4.2 करोड़ रुपये में ट्रेड किया।
डोनोवान फरेरा को राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया। ट्रांसफर करार के तहत फरेरा को 75 लाख रुपये के बजाए एक करोड़ रुपये में लिया गया है।
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:12 PM IST)
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, मतीशा पथिराना और सैम कुरेन (जिन्हें राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड किया गया है) जैसे चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आंद्रे सिद्धार्थ (बिना कोई मैच खेले) बाहर हो गए हैं, साथ ही दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, और विजय शंकर भी बाहर हो गए हैं।
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 05:09 PM IST)
आईपीएल 2026 से पहले मोहम्मद शमी, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक मारकंडे, शेरफेन रदरफोर्ड, शार्दुल ठाकुर, नितीश राणा और डोनोवन फरेरा का भी ट्रेड हुआ है.
- भारत,
- 15-Nov-2025 04:58 PM IST
- , (अपडेटेड 15-Nov-2025 04:58 PM IST)
पिछले सीजन में खेलने वाले कितने खिलाड़ियों को इस बार ऑक्शन में उतरना पड़ेगा, इसका खुलासा आज हो जाएगा. कुछ खिलाड़ी पहले ही ट्रेड किए जा चुके हैं लेकिन ज्यादातरों की किस्मत का फैसला आज होगा.
CSK का बड़ा फैसला
रिटेंशन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने संजू सैमसन को राजस्थान की टीम से ट्रेड किया है. वहीं, रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो गए हैं.
रिटेंशन का जल्द होगा ऐलान
आईपीएल 2026 के लिए जल्द ही सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान करने वाली हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ी की ट्रेड विंडो के तहत भी टीमें बदल चुकी है. ऐसे में अब कौन से खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे, इसका थोड़ी देर में ऐलान होने वाला है.
आईपीएल के नए सीजन की ओर बढ़ते हुए पहला पड़ाव आज पूरा होने जा रहा है. कई दिनों की अफवाहों, अटकलों और गप-शप के बाद आज साफ हो जाएगा कि किस खिलाड़ी को रिटेन किया जा रहा है और किसे ऑक्शन का रास्ता देखना पड़ेगा. शाम 5 बजे IPL 2026 के रिटेंशन की डेडलाइन खत्म होने जा रही है और फिर सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने-अपने स्क्वॉड की ताजा तस्वीर पेश करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी कई बड़े खिलाड़ी रिलीज होंगे.
इस बार मिनी ऑक्शन होना है इसलिए किसी भी फ्रेंचाइजी के सामने रिटेन करने की पाबंदी नहीं है. यानि हर फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. वहीं रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की फीस उस फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स में जुड़ जाएगी, जिसे वो नीलामी के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगी.