Irfan Pathan News: गाजा के हाल पर भड़के इरफान पठान- 'मासूम बच्चों की मौत पर पूरी दुनिया चुप...'

Irfan Pathan News - गाजा के हाल पर भड़के इरफान पठान- 'मासूम बच्चों की मौत पर पूरी दुनिया चुप...'
| Updated on: 03-Nov-2023 06:30 PM IST
Irfan Pathan News: पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त गाजा पट्टी पर टिकी हुई हैं, जहां इस वक्त सबसे खतरनाक जंग हो रही है. हमास के हमले के बाद से ही इजराइल ने इस आतंकी संगठन के सफाए की मुहिम शुरू की हुई है और हर तरह से गाजा पट्टी पर जमकर बमबारी कर रहा है. इस बमबारी में अभी तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और दुनियाभर से इस पर रोक लगाने की मांग हो रही है. दुनियाभर में खेल जगत से भी इसको लेकर आवाजें उठ रही हैं और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी मासूम फिलिस्तीनी बच्चों की हत्या के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है.

इरफान पठान इस वक्त भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में कॉमेंट्री कर रहे हैं. क्रिकेट मुकाबलों पर अपनी टिप्पणी करने वाले पठान अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर भी अपनी राय रखने हैं. ऐसे में गाजा पट्टी पर मची तबाही और छोटे बच्चों की हत्या पर भी उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी. इरफान ने शुक्रवार 3 नवंबर को एक ट्वीट किया, जिसमें दुनिया के नेताओं से इस पर रोक लगाने की मांग की.

चुपचाप देख रही दुनिया

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने अपने ट्वीट में लिखा कि गाजा में हर रोज 0-10 साल उम्र तक के बेगुनाह बच्चे अपनी जान गंवा रहे हैं और दुनिया चुप बैठी है. इरफान ने आगे कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में वो सिर्फ अपनी आवाज उठा सकते हैं लेकिन वक्त आ चुका है कि दुनियाभर के राजनेता एकजुट होकर इस बेमतलब की हत्याओं पर रोक लगाएं.

9000 से ज्यादा लोगों की मौत

गाजा में पिछले 3 हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से इजराइल का हमला जारी है. इजराइली डिफेंस फोर्स ने शुरुआत में हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए लड़ाकू विमानों और ड्रोन की मदद से अंधाधुंध एयरस्ट्राइक की. पिछले कुछ दिनों से वहां की फौज ने जमीनी हमला भी शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, इजराइली सेना ने 2-3 बार अलग-अलग शरणार्थी शिविरों को भी निशाना बनाया है. अभी तक पूरी गाजा पट्टी में 9000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सैकड़ों महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।