Pakistan: क्या नए आर्मी चीफ के संपर्क में हैं इमरान खान? पूर्व पीएम का बड़ा बयान

Pakistan - क्या नए आर्मी चीफ के संपर्क में हैं इमरान खान? पूर्व पीएम का बड़ा बयान
| Updated on: 19-Jan-2023 01:56 PM IST
Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने बुधवार को उनका वर्तमान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के साथ कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर पूर्व आर्मी चीफ  क़मर जावेद बाजवा पर निशाना साधा. द न्यूज इंटरनेशनल अखबार के मुताबिक उन्होंने दावा किया कि आम चुनाव अप्रैल 2023 में होंगे.

पीटीआई चीफ ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) क़मर जावेद बाजवा पर देश में शासन करने में मौजूदा पाकिस्तान सरकार की मदद करने का आरोप लगाया.

शरीफ सरकार पर साधा निशाना

पूर्व पीएम ने देश के आर्थिक संकट के लिए मौजूदा सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कभी भी ऐसी नहीं थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव ही इन समस्याओं का एकमात्र समाधान है. खान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार खरीद-फरोख्त के जरिए सत्ता में आई है.’

‘द न्यूज इंटरनेशनल अखबार’

पीटीआई प्रमुख के मुताबिक,  गठबंधन के शासकों ने खुद को कानून से ऊपर रखा और भ्रष्टाचार के उन मामलों को खत्म कर दिया जो उन पर सालों पहले दर्ज थे. उन्होंने कहा, ‘शहबाज शरीफ, नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी और मरियम नवाज, उनके सभी मामलों को माफ कर दिया गया है.‘

‘सरकार को अप्रैल में चुनाव कराने होंगे’

खान ने कहा कि पीटीआई ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की दिशा में आगे बढ़ने के लिए दो विधानसभाओं, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब की कुर्बानी दी और यह सरकार को अप्रैल में चुनाव कराने के लिए मजबूर होगी."

पूर्व पीएम ने कहा, 'पाकिस्तान दलदल में फंस गया है. देश को श्रीलंका जैसी स्थिति से बचाने के लिए हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की जरूरत है.‘

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।