ईशा के इस रवैये के बाद आज यानी शुक्रवार 1 दिसंबर को ‘वीकेंड का वार’ के लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें करण जौहर का सामना करना होगा. खानजादी की मेंटल हेल्थ और उनकी बिमारी का मजाक उड़ाने की वजह से करण ईशा की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. करण ने खुद हमेशा मेंटल हेल्थ जागरूकता (मेंटल हेल्थ अवेयरनेस) के बारे में खुलकर बातें की हैं और यही वजह है कि ईशा को उनके गुस्से का शिकार होना पड़ेगा. आपको बता दें, इस पूरे हफ्ते ईशा के इस गलत रवैये को देखते हुए भी उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और रिंकू धवन ने उनका साथ दिया था.अंकिता ने की थी रोकने की कोशिशभले ही खानजादी के लिए ईशा की बदतमीजी को घर के कुछ कंटेस्टेंट्स की तरफ से बढ़ावा मिल गया हो, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी थे, जिन्होंने इस लड़ाई में ईशा का विरोध करते हुए खानजादी का सपोर्ट किया था. अंकिता लोखंडे ने ईशा को खानजादी का मजाक उड़ाते हुए देख बार-बार उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन ईशा ने उनकी बिलकुल भी नहीं सुनी. बिग बॉस के फैंस की मानें तो करण जौहर की डांट सुनने के बाद ईशा पर इसका कोई असर नहीं होगा, क्योंकि इससे पहले भी सलमान खान ने कई बार ईशा के रवैये पर सवाल उठाए हैं, लेकिन उडारियां एक्ट्रेस ने इन बातों को हमेशा नजरअंदाज किया है.#WeekendKaVaar Tomorrow's Promo: Karan Johar BASH Ankita Lokhande and Mannara Chopra
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 30, 2023
And Tehelka hue physical Abhishek ke sath. Abhishek hue bekaabu,......pic.twitter.com/6vAQio9CvQ