Namaste Trump: ताजमहल देखने पहुंचीं इवांका ट्रंप, लाखों में है इस फ्लोरल शॉर्ट स्लीव ड्रेस की कीमत

Namaste Trump - ताजमहल देखने पहुंचीं इवांका ट्रंप, लाखों में है इस फ्लोरल शॉर्ट स्लीव ड्रेस की कीमत
| Updated on: 25-Feb-2020 07:34 AM IST
आगरा | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के चलते जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और उनके पति भी मौजूद हैं। इन सभी हस्तियों ने दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के भी दर्शन किए। ट्रंप फैमिली की ताजमहल विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।

खास तौर पर इवांका की फ्लोरल ड्रेस ने फैंस के बीच काफी चर्चा में है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ड्रेस की कीमत क्या है? इवांका की फ्लोरल शॉर्ट स्लीव ड्रेस की कीमत 1973 अमेरिकी डॉलर्स यानि 1 लाख 43 हजार रुपए है। जाहिर है, इस ड्रेस में एक शानदार ट्रिप आराम से की जा सकती है। सोशल मीडिया पर इंवाका की ये ड्रेस काफी चर्चा बटोर रही है। उन्होंने इस ड्रेस के साथ झुमके भी पहने थे।

View this post on Instagram

The grandeur and beauty of the Taj Mahal is awe inspiring!

A post shared by Ivanka Trump (@ivankatrump) on

ट्रंप का हुआ शानदार स्वागत

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद में हर तरफ कई तरह के इश्तेहार लगाए गए हैं जिनमें भारत और अमेरिका के बीच संबंधों का बखान किया गया है। ट्रंप के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया था। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जारेड कुशनर व अन्य अमेरिकी अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मोदी ने इवांका ट्रंप से भी मुलाकात की।

View this post on Instagram

Two years after joining @narendramodi at the Global Entrepreneurial Summit in Hyderabad, I am honored to return to India with @POTUS and @FLOTUS to celebrate that the grand friendship between the world’s two largest democracies has never been stronger! 🇺🇸 🇮🇳

A post shared by Ivanka Trump (@ivankatrump) on

बता दें कि ट्रंप और मोदी ने हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया और इसके बाद ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक पर अपना संदेश लिखा था। इसके अलावा उन्होंने मोटेरा स्टेडियम नमस्ते ट्रंप इवेंट में भाषण भी दिया था। ट्रंप इसके बाद ताजमहल को देखने के लिए पहुंचे थे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।