बॉलीवुड: Condom बेचती दिखीं नुसरत, बूढ़े चचा बोले- 'तीसरी मंजिल चढ़ सकोगी?'

बॉलीवुड - Condom बेचती दिखीं नुसरत, बूढ़े चचा बोले- 'तीसरी मंजिल चढ़ सकोगी?'
| Updated on: 04-May-2022 09:29 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने बीते कुछ वक्त में अपनी अलग फिल्मों और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। नुसरत आखिरी बार फिल्म 'छोरी' में नजर आई थीं और हॉरर फिल्म से उन्होंने समाज की एक समस्या उठाते हुए दमदार मैसेज भी दिया था। ऐसे में अब नुसरत जल्दी ही अपकमिंग फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) में नजर आएंगी और फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज होने के बाद अब टीजर रिलीज हो गया है, जिस में नुसरत कंडोम का प्रचार- प्रसार करती दिख रही हैं। जनहित में जारी के टीजर (Janhit Mein Jaari teaser) को दर्शक पसंद कर रहे हैं।

कैसा है टीजर

फिल्म 'जनहित में जारी' में नुसरत भरूचा, सेल्सवुमन के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के टीजर की शुरुआत में नुसरत कहती दिखती हैं, 'रात रंगीन, मजे, प्लेजर... यही सब देख देख के हम 40 से 140 करोड़ हो गए हैं।' वहीं इसके बाद नुसरत टीजर में दुकानों से लेकर सड़कों तक पर कंडोम बेचती दिख रही हैं। वहीं वीडियो में एक बूढ़ा शख्स नुसरत से कहता दिखता है- 'तीसरी मंजिल चढ़ सकोगी।' जिस पर नुसरत कहती हैं- 'ओ चचा, हमारी कंपनी का कंडोम है उसका प्रचार कर रहे हैं।'

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

अब बारी है इस वूमनिया की....

वीडियो को शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा, 'इस सेल्सवुमन की कहानी हमारी सोच बदल देगी। जनहित में जारी का ट्रेलर दो दिन में रिलीज होगा।' याद दिला दें कि इससे पहले नुसरत ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'अब तक आपने देखी है बड़ी बड़ी फिल्में। पर अब बारी है इस वूमनिया की, जो लेकर आ रही है एक बड़ा आइडिया। ये सूचना है जनहित में जारी है, 10 जून को सिनेमाघरों में मिलने की है तैयारी।' 

10 जून को रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि फिल्म 'जनहित में जारी' का निर्देशन जय बंटू सिंह कर रहे हैं, जबकि फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में है। वहीं फिल्म में विजय राज भी नजर आएंगे। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म 'जनहित में जारी' 10 जून को रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर नुसरत ने खूब प्रमोशन शुरू कर दिया है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।