BBL 2020: जेसन होल्डर में मारा जोरदार शॉट पेड़ पर जा अटकी गेंद, देखे VIDEO

BBL 2020 - जेसन होल्डर में मारा जोरदार शॉट पेड़ पर जा अटकी गेंद, देखे VIDEO
| Updated on: 22-Dec-2020 10:26 PM IST
BBL 2020:  बिग बैश लीग 2020 (BBL 2020) के 11वें मैच में सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर (Sydney Sixers vs Adelaide Strikers) को 38 रन से हरा दिया। सिडनी सिक्सर्स की जीत में डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) ने कमाल की पारी खेली और 16 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी के दम पर ही सिडनी की टीम 38 रन से मैच जीतने में सफल रही। डेनियल क्रिश्चियन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। क्रिश्चियन की आतिशी पारी के अलावा मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जिसने फैन्स का दिल जीत लिया। खासकर सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जेसन होल्डन (Jason Holder) ने अपनी 11 रन की पारी के दौरान एक ऐसा छक्का मारा जिसने फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल होल्डर ने लंबा छक्का मारा जिससे गेंद बाउंड्री के पार लगी एक पेड़ में जाकर अटक गई। जिससे अगली गेंद होने में थोड़ी देरी हुई।

वहीं, टीवी में रिप्ले करके देखा गया तो गेंद पेड़ की टहनी पर जाकर अटक गई थी। दर्शक गेंद को निकालने की भरपूर कोशिश करते हुए भी देखे गए लेकिन अटकी हुई गेंद वापस नहीं आई। ऐसे में फील्ड अंपायर ने फिर दूसरी गेंद से मैच को खेलने का फैसला किया। सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर177 रन बनाए। जिसके जबाव में एडिलेड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। 

सिडनी के बल्लेबाज डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) ने इस मैच में 15 गेंद पर अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने बीबीएल के इतिहास (BBL history) का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उनकी पारी और स्टीव ओ'कीफे (Steve O'Keefe) की धारदार गेंदबाजी के चलते सिडनी को जीत हासिल हुई। अपनी पारी में डेनियल ने 5 छक्के और 4 चौके जड़े। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।