WTC Final: पांचवे दिन बुमराह ने कर दी बड़ी गड़बड़, अचानक मैदान से भागना पड़ा बाहर

WTC Final - पांचवे दिन बुमराह ने कर दी बड़ी गड़बड़, अचानक मैदान से भागना पड़ा बाहर
| Updated on: 22-Jun-2021 08:07 PM IST
WTC Final | भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। इस बड़े मैच का चौथा दिन बारिश के चलते धुल गया लेकिन पांचवे दिन का खेल अब शुरू हो चुका है। न्यूजीलैंड की टीम ने 101 रन पर 2 विकेट खोकर आगे खेलना शुरू किया। पांचवे दिन का पहला ओवर स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फेंकने आए। 

बुमराह से हुई बड़ी गलती

WTC फाइनल के पांचवे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से एक गलती हो गई। बुमराह मैदान पर गलती से WTC फाइनल की जर्सी पहनने की जगह टीम की पुरानी जर्सी पहनकर आ गए। बुमराह ने इसी जर्सी से दिन का पहला ओवर भी डाल दिया और फिर वो जल्दी से मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम जाकर उसे बदलने के लिए भागे। 

View this post on Instagram

A post shared by ५ वाइड्स | 5wides (@5widesofficial)

वायरल हो रही फोटो

बुमराह (Jasprit Bumrah) की पुरानी जर्सी में फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बुमराह की इस गलती के चलते वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। मैदान पर ऐसे वाक्य बहुत ही कम देखने को मिलते हैं और इसलिए अब बुमराह की इस गलती पर लोगों को मजे लेने का एक और मौका मिल गया है। 

बारिश बनी विलेन 

WTC फाइनल में अबतक बारिश विलेन बनी हुई है। इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया और फिर दो दिन का खेल होने के बाद एक बार फिर चौथे दिन का खेल नहीं हो पाया। पहली पारी में भारतीय टीम 217 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 49 और विराट कोहली ने 44 रनों की पारियां खेली थी। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।