Technical: दिल्ली-एनसीआर में बजा Jio True-5G का डंका, बाकी कंपनियां रह गईं पीछे

Technical - दिल्ली-एनसीआर में बजा Jio True-5G का डंका, बाकी कंपनियां रह गईं पीछे
| Updated on: 18-Nov-2022 04:04 PM IST
Jio 5G Service Start: Jio True 5G सर्विस का डंका अब दिल्ली-एनसीआर में बजना शुरू हो गया है. Jio इस इलाके में एक मात्र सर्विस प्रोवाइडर है जो True 5G सर्विस ऑफर कस्र रहा है. दिल्ली एनसीआर इलाके की बात करें तो इसमें दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद शामिल हैं. कंपनी देश भर में True 5G सर्विस देने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जोर शोर से जुटी हुई है. कई सारे शहरों में ये सर्विस शुरू की जा चुकी है और बचे हुए इलाकों में इस सर्विस को शुरू किया जाना है. 

मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट और तगड़ी डाउनलोडिंग स्पीड 

Jio True 5G सर्विस का इस्तेमाल अब दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स कर पाएंगे, इलाका चाहे कोई भी हो. हर जगह यूजर्स को 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी. अगर खास बात ये है कि अन्य सर्विस प्रोवाइडर अभी तक ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएं हैं जो Jio के लिए किसी बड़े अचीवमेंट से कम नहीं है. अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर के रिहाइशी इलाकों में रहते हैं या फिर आप दूर दराज में रहते हैं तब भी Jio True 5जी सर्विस का लाभ लिया जा सकेगा.

अगर 4जी नेटवर्क से तुलना की जाए तो Jio True 5G सर्विस का इस्तेमाल करने वाले दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा, इतना ही नहीं यूजर्स बेहतरीन तरीके से हाई क्वॉलिटी कॉलिंग कर पाएंगे. इतना ही नहीं यूजर्स फास्ट अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्पीड का भी लाभ ले पाएंगे.

Jio True 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद से ही दिल्ली के लाखों यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं हालांकि इस सर्विस का इलाका सीमित था जो कि अब पूरे दिल्ली एनसीआर तक फैल चुका है और अब रिहायशी इलाकों से लेकर दूरदराज के ज्यादातर इलाकों तक इस सर्विस से जुड़ चुके हैं. कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर से बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए जी जान से जुटी हुई है और इसी क्रम में कंपनी की तरफ से जल्द ही यूजर्स को वेलकम ऑफर के लिए इनवाइट भेजा जाना शुरू कर दिया जाएगा. इसमें यूजर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है जिसमें उन्हें 1gbps की धुआंधार स्पीड वाला अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जाएगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।