Bollywood: ऑस्कर्स में दम दिखाएगी जूनियर एनटीआर और राम चरण की आरआरआर, मेकर्स ने किया ये काम

Bollywood - ऑस्कर्स में दम दिखाएगी जूनियर एनटीआर और राम चरण की आरआरआर, मेकर्स ने किया ये काम
| Updated on: 07-Oct-2022 05:48 PM IST
RRR For Oscar: अभिनेता जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) का जलवा अब भी बरकरार है। देश के बाद ही विदेशों में भी आरआरआर का दम देखने को मिल रहा है। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऑस्कर से जुड़ा एक ऐलान किया है, जिसको लेकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। आरआरआर मेकर्स ने ऑस्कर के लिए अप्लाई किया है।

आरआरआर मेकर्स ने किया अप्लाई

बता दें कि आरआरआर (RRR) के मेकर्स ने ऑस्कर के लिए Individual Categories में एंट्री के लिए अप्लाई किया है, जिसकी आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। इस खबर से आरआरआर और राजामौली के फैन्स काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर आरआरआर के आधिकारिक अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है। इस खबर के सामने आने से राम चरण और जूनियर एनटीआर के फैन्स भी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि फिल्म के पक्ष में ही अगली न्यूज आएगी। आरआरआर टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि आरआरआर ने वर्ल्ड वाइड सफलता हासिल की है और भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज तक पहुंचाया है। हमने ऑस्कर के लिए जनरल कैटेगरी में अप्लाई किया है।'

View this post on Instagram

A post shared by RRR Movie (@rrrmovie)


भारत की ओर से 'द लास्ट शो' है दावेदार

याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर में भेजने को लेकर काफी चर्चा हुई थी। हालांकि इन दोनों फिल्मों को ही गुजराती फिल्म 'द लास्ट शो' ने पछाड़ दिया। हालांकि फिल्म बोर्ड के इस फैसले से आरआरआर के मेकर्स को काफी दुख पहुंचा था और कहा जा रहा था कि वो इससे नाराज भी थे। आरआरआर मेकर्स का कहना था कि उनकी फिल्म को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया गया है और ऐसे में ये फिल्म ऑस्कर के लिए एक मजबूत नाम हो सकती थी।

बॉक्स ऑफिस पर धमाका

गौरतलब है कि आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट का कैमियो भी देखने को मिला था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 274.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन एक हजार करोड़ रूपये से भी ऊपर का रहा था। याद दिला दें कि इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म सीरीज 'बाहुबली'ने भी ग्लोबली दम दिखाया था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।