देश: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान योजना के तहत की एमपी के लिए 8 नई उड़ानों की घोषणा

देश - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान योजना के तहत की एमपी के लिए 8 नई उड़ानों की घोषणा
| Updated on: 11-Jul-2021 04:23 PM IST
भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia News) ने नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। रविवार को उन्होंने एमपी के पहली बड़ी सौगात दी है। मध्यप्रदेश के लिए उन्होंने आठ नई फ्लाइट (Eight New Flights For MP News) को मंजूरी दी है। 16 जुलाई से प्रदेश में स्पाइस जेट अपनी यह सुविधा शुरू कर देगी। इसके बाद अहमदाबाद, सूरत और पुणे से लिए अब एमपी के शहरों से सीधी उड़ान हो जाएगी।

दरअसल, कार्यभार संभालने के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने गृह राज्य एमपी के लिए स्पाइस जेट की 8 नई उड़ानों को मंजूरी प्रदान की है, जिसका संचालन आगामी 16 जुलाई से प्रारंभ होगा। ये उड़ानें अहमदाबाद-ग्वालियर, मुंबई-ग्वालियर, ग्वालियर -पुणे व जबलपुर और सूरत-जबलपुर के लिए है।

इन उड़ानों के शुरू होने से राष्ट्रीय पटल पर तेजी से एमपी के लोगों का संपर्क बढ़ेगा। साथ ही एमपी में पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने से पहले ही इन प्रस्तावों पर मुहर लग गई थी। अंतिम मंजूरी के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी घोषणा कर दी है।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। मुलाकात के कुछ घंटों बाद उन्होंने एमपी को यह सौगात दी है। वहीं, एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक चिट्ठी लिखी है। वीडी शर्मा ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उनसे खजुराहो में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।