हैदराबाद. साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी शानदार अदाकारी और मासूमियत से धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की तस्वीरों पर इंस्टाग्राम पर जमकर लोग कमेंट और लाइक करते हैं. हाल ही में काजल अग्रवाल ने अपनी एक ब्लू ड्रेस वाली फोटो शेयर की. इनमें वो एक स्वीमिंग पूल में पानी के साथ खेल रही हैं. काजल ने इस ड्रेस में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन पर उनके चाहने वाले भी खूब सक्रिय रहते हैं.
इन तस्वीरों पर किसी ने लिखा- आपको इस तरह देखकर जिंदगी बदल गई, तो किसी ने लिखा- आप बहुत ही सुंदर हैं. आपसे प्यार हो गया. हालांकि कुछ ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स भी हें जो काजल की तस्वीरों पर बेहद भद्दे कमेंट्स करते हैं. लेकिन अब ये फैशन हो गया है. बड़े स्टार्स अक्सर इन कमेंट्स को नजरअंदाज कर देते हैं
उल्लेखनीय है कि काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) जब बॉलीवुड आईं तो यहां भी तहलका मचा दीं. उन्होंने रोहित शेट्टी कॉप-यूनिवर्स सीरीज की पहली फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ प्रमुख भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं टेलीविजन पर जब साउथ इंडियन फिल्में दिखाई जाने लगीं, तो नॉर्थ इंडिया में सबसे पहले काजल को लेकर ही लोगों में दीवानगी बढ़ी. काजल लोगों को बेहद पसंद आईं. उनकी सबसे बड़ी फिल्म 'मगधीरा' को माना जाता है. यह बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की बाहुबली के ठीक बनाई गई फिल्म थी. यह भी लॉर्जर दैन लाइफ थी.
बता दें काजल मूलतः नॉर्थ इंडिया की ही रहने वाली हैं. असल में वो एक पंजाबी परिवार से हैं. उनके पिता बिजनेस के सिलसिले में मुंबई पहुंचे और वही बस गए. बाद में काजल ने अभिनय का रुख किया तो साल 2004 में बॉलीवुड फिल्म 'क्यों! हो गया ना' से ही शुरुआत की. लेकिन बॉलीवुड में मनमाफिक काम ना मिलने के बाद साल 2007 में उन्होंने टॉलीवुड इंडस्ट्री का रुख कर लिया. उन्होंने इसके बाद उन्होंने तमिल-तेलगू फिल्मों में सफलता के झंड़े गाड़ दिए. इसके बाद 2011 में 'सिंघम' और 2013 में 'स्पेशल 26' दिखाई दीं.
इस साल वो हिन्दी फिल्म 'मुंबई सागा' में दिखाई दे सकती हैं. जबकि साउथ के सबसे ज्यादा मशहूर निर्देशक और एक्टर जोड़ी शंकर-कमल हासन के साथ 'इंडियन 2' में दिखाई देंगी.