US Election 2020: भारत की टेंशन बढ़ा सकता है कमला हैरिस का कश्‍मीर पर रुख

US Election 2020 - भारत की टेंशन बढ़ा सकता है कमला हैरिस का कश्‍मीर पर रुख
| Updated on: 12-Aug-2020 04:48 PM IST
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार (अपना रनिंग मेट) चुना है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी हैं। अगर हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनती हैं तो इससे भारत की चिंता बढ़ सकती है, क्योंकि कश्मीर पर उनका रुख भारत के मान्यताओं के विपरीत है।

कश्मीर में लगाई गई पाबंदियां हटाने की कर चुकी हैं मांग

कमला हैरिस ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद वहां के हालात को काबू में करने के लिए पाबंदियां लगाए जाने का विरोध किया था। उन्होंने सीधे तौर पर भारत से कश्मीर में लगाए गए पाबंदियों को हटाने की मांग की थी। इसके अलावा कमला हैरिस दिसंबर 2019 में विदेश मंत्री एस जयशंकर के भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल से मुलाकात न करने को लेकर भी हमलावर रहीं थी।

प्रमिला जयपाल का किया था समर्थन

प्रमिला जयपाल कश्मीर मुद्दे पर भारत की बड़ी आलोचक हैं। उन्होंने पिछले साल अनुच्छेद 370 को हटाने, सीएए जैसे मुद्दों पर भारत की कड़ी आलोचना की थी। जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्री ने समय की कमी का हवाला देते हुए प्रमिला के साथ बैठक को टाल दिया था। जयशंकर के इस फैसले की अमेरिका में खासी आलोचना हुई थी। जिसमें कमला हैरिस ने प्रमिला जयपाल का समर्थन किया था।

लोकतांत्रिक मूल्यों और धार्मिक एकता पर मुखर

कमला हैरिस लोकतांत्रिक मूल्यों और धार्मिक एकता को लेकर काफी मुखर रही हैं। इस संबंध में विपरीत नीति अपनाने वाले देशों की वह आलोचना करती रही हैं। वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की आवज्रन संबंधी नीतियों की भी कड़ी आलोचक मानी जाती हैं। उन्होंने ट्रंप की कई बार खुलकर आलोचना की है।

हैरिस बन सकती हैं अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति

यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी और देश की पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी उपराष्ट्रपति होंगी।हैरिस (55) के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की सीनेटर हैं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैरिस को अकसर पथप्रदर्शक बताते हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।