The Kapil Show: असली के दर्शकों के बजाय पूतले से बने दर्शक | कपिल ने पूछा :- बताओ कितने असली?

The Kapil Show - असली के दर्शकों के बजाय पूतले से बने दर्शक | कपिल ने पूछा :- बताओ कितने असली?
| Updated on: 24-Jul-2020 01:25 PM IST
न्यूज हेल्पलाइन - 23 जुलाई, 2020 | द कपिल शर्मा शो की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी हैं। कोरोनावायरस के चलते सेनिटाइसेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा हैं। ऐसे में अब सेट पर असली के दर्शकों के बजाय पूतले से बने दर्शको और कुछ सेट के क्र्यू मेंमबर को दर्शकों के रूप में अर्चना पूरन सिंह के पीछे  बिठाया गया हैं। और कपिल ने इसी तस्वीर को क्लिक करके इंस्टा पर अपलोड किया और पूछा,'इस पिचर में बताओं कितने रियल हैं?' कपिल के इस पोस्ट पर फैंस काउंट कर बता भी रहे हैं की कितने रियल हैं। साथ ही कुछ फैंस कपिल को शुभकामनाएं देते हुए भी दिखें।


हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर कपिल ने शूटिंग के वक्त के विडीयो शेयर किया था। जिसमें  कपिल सुमोना चक्रवर्ती और भारती सिंह के विडीयो बना रहे थे। सुमोना और भारती सैनिटाइजेशन टनल में खुद को सैनिटाइज करते हुए मस्ती कर रहीं थी। भारती सैनिटाइजेशन टनल में नाचते हुए खुद को सैनिटाइज करके बाहर निकलती हुई और टेंपरेचर चेकिंग के साथ साथ आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल चेंक करा रही थी। कपिल ने विडियो शेयर करते हुए लिखा, सभी सावधानी के साथ पूरे 125 दिनों बाद काम की शुरुआत की जा रही हैं।'


वहीं भारती सिंह ने मास्क पहने हुए, अपने किरदार तितली के लुक में तैयार होकर स्क्रीप्ट पढ़ते हुए पीपीई कीट पहने शूटिंग मेंबर के साथ मस्ती की। अर्चना पूरन सिंह भी शूटिंग के शुरू होने की खुशी में नाचती हुई नजर आई। हालांकि शो में नजर आनेवाले दर्शकों की जगह पूतलों को रखा गया थां, और कुछ मेंबर पीपीई कीट पहने बैठे हुए थे।


अब देखना होगा कि 'द कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड कब से शुरू होंगे और सेलिब्रिटीज के साथ होनेवाले इंटरव्यू को कैसे दर्शाया जाएगा, हालांकि लाकडाउन के बाद से ही 'द कपिल शर्मा शो'के पूराने एपिसोड ही ऑन ऐअर किए जा रहे थे।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।