KGF Chapter 2: संजय दत्त का 'अधीरा' का लुक हुआ रिलीज, 'कांचा चीना' से भी लग रहे ज्यादा खतरनाक

KGF Chapter 2 - संजय दत्त का 'अधीरा' का लुक हुआ रिलीज, 'कांचा चीना' से भी लग रहे ज्यादा खतरनाक
| Updated on: 29-Jul-2020 01:52 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दर्शकों का 'केजीएफ: चैप्टर 1 (KGF: Chapter 1)' को जमकर प्यार मिला था, और फैन्स को यश का अंदाज खूब भाया था। अब उनके प्रशंसक 'केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2)' में रॉकी भाई की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं, अब फिल्म के दूसरे पार्ट में एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। संजय दत्त (Sanjay Dutt) फिल्म में 'अधीरा' का किरदार निभाएंगे। हाल ही में 'केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2)' में 'अधीरा' का लुक रिलीज हुआ है। इस लुक में एक्टर काफी खतरनाक लग रहे हैं। 

संजय दत्त (Sanjay Dutt) का यह लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। बता दें, इससे पहले फिल्म 'अग्निपथ' में संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने 'कांचा चीना' का रोल निभाया था। फिल्म में उनका खतरनाक अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था। अब ऐसे में 'अधीरा' के किरदार में संजय दत्त अपनी एक्टिंग से जान फूंकते नजर आएंगे। 

View this post on Instagram

It's been a pleasure working on this film and I couldn't have asked for a better birthday gift. Thank you @prashanthneel, @karthik_krg, @thenameisyash, @vkiragandur, #Deepak, #Lithika, #Pradeep & the entire team of KGF. Special thanks to all my fans who have always showered me with their love and support! #KGFChapter2 #AdheeraFirstLook @hombalefilms @srinidhi_shetty @officialraveenatandon @bhuvanphotography @ravibasrur @navin.p.shetty #AAFilmsIndia @excelmovies @faroutakhtar @ritesh_sid @vaaraahicc

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

अपने लुक का फोटो शेयर करते हुए संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने कैप्शन में लिखा, "इस फिल्म में काम करना बेहद गर्व की बात है, इससे अच्छा तोहफा अपने जन्मदिन पर मैं और क्या मांग सकता हूं। फैन्स के प्यार और उनके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।" बता दें, एक्टर संजय दत्त आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में एक्टर को हर कोई उनके बर्थडे पर ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।