Priyank Kharge: सनातन पर खरगे के बेटे का बड़ा बयान- 'जहां समानता नहीं वो धर्म नहीं बीमारी'

Priyank Kharge - सनातन पर खरगे के बेटे का बड़ा बयान- 'जहां समानता नहीं वो धर्म नहीं बीमारी'
| Updated on: 04-Sep-2023 03:02 PM IST
Priyank Kharge: तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को दिए बयान पर हुआ बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है. इस बयान पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं, इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खरगे ने भी उदयनिधि के सुर में सुर मिला दिए हैं. प्रियंक खरगे का कहना है कि जो धर्म समानता को नहीं मानता है, वह धर्म नहीं बल्कि बीमारी है.

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जब प्रियंक खरगे से सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म जो समानता को आगे नहीं बढ़ाता है या आपके मनुष्य होने की गरिमा का ध्यान नहीं रखता है तो वो मेरे हिसाब से धर्म ही नहीं है. जो भी धर्म आपको बराबरी नहीं देता है और इंसान नहीं मानता है, वह एक बीमारी की तरह ही है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने बीते दिन ही सनातन धर्म को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म का खात्मा जरूरी है, ये डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारी की तरह है जिसका कोई उपाय नहीं है इसे सिर्फ खत्म किया जा सकता है. उदयनिधि के बयान पर जब बवाल हुआ था, उसके बाद भी वह इससे पीछे नहीं हटे थे.

अलग-अलग पार्टियों के आए कई रिएक्शन

एक तरफ भाजपा ने तो इस बयान के बहाने इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लिया है, जबकि विपक्ष ने इसका बचाव किया है. बीजेपी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उदयनिधि के माफी मांगने की अपील की थी. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से भी इस मसले पर चुप्पी तोड़ने को कहा था.

कांग्रेस ने इस मसले पर कहा है कि हमने हमेशा ही सर्वधर्म समभाव की बात की है, हमारा स्टैंड पूरी तरह से साफ है. हालांकि, अन्य विपक्षी दलों ने इस मसले पर उदयनिधि का समर्थन किया है और बीजेपी को ही निशाने पर लिया है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।