बॉलीवुड: कियारा आडवाणी-कृति सेनन ने पहना एक ही लहंगा, देखिए किसका लुक लगा ज्यादा खूबसूरत
बॉलीवुड - कियारा आडवाणी-कृति सेनन ने पहना एक ही लहंगा, देखिए किसका लुक लगा ज्यादा खूबसूरत
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड के सितारे अक्सर एक जैसे कपड़ों में स्पॉट हो जाते हैं। जिन्हें देखने के बाद फैन उनकी आपस में तुलना करने लगते हैं। एक बार फिर दो बॉलीवड की अभिनेत्रियां एक जैसे आउटफिट में नजर आईं। हालांकि दोनों ने अलग-अलग मौको के लिए इस ड्रेस को चुना। लेकिन तस्वीरों को देख आप खुद ही तय कर लीजिए कि किसने इस खूबसूरत आउटफिट को बेहतरीन ढंग से कैरी किया है।