IND vs BAN: Team India को लगा बहुत बड़ा झटका, कप्तान KL Rahul का दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल

IND vs BAN - Team India को लगा बहुत बड़ा झटका, कप्तान KL Rahul का दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल
| Updated on: 21-Dec-2022 04:28 PM IST
KL Rahul, India vs Bangladesh 2nd Test : भारतीय टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की लगातार चोट से परेशान है. इस लिस्ट में अब एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है- केएल राहुल. राहुल फिलहाल टीम इंडिया की कमान भी संभाल रहे हैं. ऐसे में उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. भारतीय टीम कल यानी 22 दिसंबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी.

प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट

पेसर नवदीप सैनी के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल भी चोट का शिकार हो गए. उन्हें प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लग गई. अब गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने यह जानकारी दी. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि राहुल मैच से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.

इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी

अगर राहुल अनफिट होने के चलते मीरपुर टेस्ट का हिस्सा बनने से चूक जाते हैं तो अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मीरपुर टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. पुजारा मौजूदा सीरीज में टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. राहुल के बाहर होने पर अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।