देश: 15 मिनट हो सकेगा कोविड-19 का टेस्ट, साउथ कोरिया की कंपनी भारत में बना रही टेस्ट किट

देश - 15 मिनट हो सकेगा कोविड-19 का टेस्ट, साउथ कोरिया की कंपनी भारत में बना रही टेस्ट किट
| Updated on: 25-Apr-2020 05:45 PM IST
चंडीगढ़। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हजार के पार पहुंच गई है। पूरे देश में तेजी से लोगों की जांच की जा रही है जिसके चलते नए केस तेजी से सामने आ रहे हैं। जहां एक और भारत ने चीन (China) और साउथ कोरिया (South Korea) से कोरोना वायरस की जांच किट (Coronavirus Test Kits) मंगाई हैं वहीं भारत में भी इसे बनाने का काम शुरू हो गया है। हरियाणा (Haryana) में साउथ कोरिया की डायग्नोस्टिक किट निर्माता कंपनी एसडी बायोसेंसर ने गुरुग्राम में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट बनाने की शुरुआत कर दी है। कंपनी का दावा है कि ये किट कोविड19 (Covid-19) का टेस्ट 15 मिनट में पूरा कर देती है।

मानेसर प्लांट हेड, अंशुल सारस्वत का कहना है कि हमें छत्तीसगढ़ से इस किट के लिए ऑर्डर मिले हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने भी 1 लाख किट का ऑर्डर दिया था जिसमें से 25 हजार किट डिलिवर की जा चुकी हैं। बाकी भी जल्द भेज दी जाएंगी। सारस्वत ने बताया कि कुछ और उत्पादों की जांच आईसीएमआर द्वारा की जा रही है।

चीनी कंपनियों ने कहा हम सहयोग के लिए तैयार

पिछले दिनों भारत ने चीन से 5।5 लाख टेस्ट किट खरीदी थी लेकिन कई राज्यों में नमूनों की जांच संतोषजनक नहीं थी इसलिए भारत ने 2 दिन के लिए एंटीबॉडी रैपिड टेस्टिंग किट के परीक्षण पर रोक लगा दी थी। इस प्रकरण के बाद भारत में कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए 5।5 लाख किट की आपूर्ति करने वाली चीन की दो कंपनियों ने कहा है कि वे अपने उत्पादों के परिणामों में सटीकता नहीं होने की शिकायतों के मामले में जांच में सहयोग को तैयार हैं।

अलग-अलग बयानों में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और लिवजोन डायग्नोस्टिक्स ने कहा कि वे अपने उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियम का कड़ाई से पालन करती हैं। कंपनियों ने कहा कि सटीक परिणाम पाने के लिए किटों को रखे जाने और उनके इस्तेमाल के लिए विशेष दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।

सही नतीजे न मिलने पर भारत ने लगा दी थी रोक

देश की शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान इकाई ‘भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद’ (आईसीएमआर) ने मंगलवार को राज्यों को सलाह दी थी कि दो दिन के लिए इसका इस्तेमाल रोक दिया जाए। उसने रैपिड जांच किटों के परिणाम सही नहीं आने की शिकायतों के बाद इस संबंध में जांच की बात कही थी।

पिछले सप्ताह भारत ने चीन की दोनों कंपनियों से 5।5 लाख त्वरित एंटीबॉडी जांच किट खरीदी थी। इन्हें कई राज्यों में वितरित किया गया था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।