बॉलीवुड: टाइगर श्रॉफ की की बहन कृष्णा ने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सिंगल रहने को...

बॉलीवुड - टाइगर श्रॉफ की की बहन कृष्णा ने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सिंगल रहने को...
| Updated on: 22-Dec-2020 08:24 PM IST
बॉलीवुड: हाल ही में अपने ब्रेकअप के चलते चर्चा में रहीं कृष्णा श्रॉफ ने अपने सिंगलहुड को लेकर चुप्पी तोड़ी है। कृष्णा श्रॉफ का कहना है कि वह अपने सिंगलहुड को एंजॉय कर रही हैं। उनका कहना है कि इसके चलते मैं बिना किसी बाधा के खुद पर ध्याान दे सकती हूं। रिलेशनशिप के ड्रामे की बजाय यह अच्छी स्थिति है। इबान हेम्स से ब्रेकअप को लेकर कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि ऐसी कई चीजें हुईं, जिनके चलते यह स्थिति पैदा हुई थी। लेकिन मैंने सब कुछ प्राइवेट रखा था। मैं सोचता हूं कि हमें यह महसूस हुआ कि रिलेशनशिप में रहने की बजाय हमारा दोस्त रहना ही बेहतर था। इसलिए ब्रेकअप को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा करने की कोई वजह नहीं बनती।

अपने एक्सबॉयफ्रेंड इबान हेम्स से अब भी टच में रहने और इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर उनके कॉमेंट्स को लेकर कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि हम दोनों अब भी कॉन्टेक्ट में हैं, लेकिन पहले जैसी बात नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि मुझे अपने एक्स से दोस्ती करने में कभी कोई दिक्कत नहीं रही है। आमतौर पर मेरे एक्स को ही इससे दिक्कत रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff)

हाल ही में एक फोटोशूट करने के सवाल पर कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि मेरी फ्रेंड दिविना फोटोग्राफर है। हम जब भी यात्रा पर जाते हैं तो एक्सपेरिमेंट करते हैं और नए शूट करते हैं। हम दुबई के Palazzo Versace hotel में ठहरे थे, जो काफी अच्छा है। इसलिए वहां हमने फोटोशूट करने का फैसला लिया था। 

फिर से डेटिंग के लिए तैयार होने के सवाल होने पर कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि अभी मेरे ब्रेकअप को एक ही महीना हुआ है। इसलिए मैं फिलहाल इस टाइम को एंजॉय कर रही हूं। मैं इस समय वह काम कर रही हूं, जो करना मुझे पसंद रहा है। एक तरह से मैं इस वक्त रिफ्रेश हो रही हूं।

नए साल में अपने संकल्पों को लेकर टाइगर श्रॉफ ने कहा कि मैं 2021 में दुनिया घूमना चाहती हूं। मुझे वास्तव में लगता है कि नया साल मेरे लिए अच्छा रहने वाला है। गौरतलब है कि कृष्णा श्रॉफ ने अपने बॉयफ्रेंड इबान हेम्स से ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम से उनके साथ की सभी तस्वीरों को हटा दिया था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।