Lok Sabha Elections: लालू यादव की मांग- मुसलमानों को आरक्षण मिले, कांग्रेस ने दिखा दिया संविधान

Lok Sabha Elections - लालू यादव की मांग- मुसलमानों को आरक्षण मिले, कांग्रेस ने दिखा दिया संविधान
| Updated on: 07-May-2024 04:15 PM IST
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी के प्रमुख लालू यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुस्लिमों को आरक्षण देने की वकालत की है, जिसके बाद सियासत गरमा गई है. जहां एक ओर बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है, तो कांग्रेस ने संविधान दिखाया है. लालू के बयान पर इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और आरजेडी के बीच दो फाड़ दिखाई दिए हैं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमारे समाज के पिछड़े वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुसार आरक्षण मिलना चाहिए. हमारे संविधान का मूल सिद्धांत सामाजिक न्याय है. सामाजिक न्याय का मार्ग आरक्षण है. राहुल गांधी ने जो कहा है वह गारंटी है, जिसे हमने अपने ‘न्याय पत्र’ में दिया है. हम 50 फीसदी की सीमा को बढ़ाएंगे. हर राज्य की यह मांग है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस सवाल से भाग रहे हैं और धर्म पर बोल रहे हैं. धर्म आधारित आरक्षण गलत है, झूठ है.

लालू यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘PM मोदी कह रहे हैं कि INDI गठबंधन से जुड़े हुए दल OBC, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर सेंध लगाने का काम कर रहे हैं. इनका घोषणापत्र इस बात का प्रमाण है. जब कांग्रेस नेतृत्व में यूपीए की सरकार सत्ता में थी तब आरजेडी और समाजवादी पार्टी उसके घटक दल थे. उस समय इन लोगों ने रंगनाथ मिश्रा कमेटी और सच्चर कमेटी गठित की थी.’

इंडिया गठबंधन देश के विभाजन की रख रहा नींव- सीएम योगी

उन्होंने आगे कहा, ‘रंगनाथ मिश्रा कमिटी ने इस बात का उल्लेख किया था कि 27 में से 6 फीसदी आरक्षण मुसलमानों को देना चाहिए, जिसका बीजेपी ने पुरजोर विरोध किया था. हमने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता. फिर सच्चर कमेटी गठित करके अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में से सेंध लगाने का प्रयास किया गया. इसके लिए मुस्लिमों की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों में शामिल किया. इसका भी बीजेपी ने विरोध किया था.’

सीएम योगी ने कहा, ‘बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे. उन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता है. ये भारत के विभाजन का कारण बना था और हमे कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो देश के विभाजन का कारण बनेगा. इसके चलते अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के अधिकार बच पाए. कांग्रेस, सपा, RJD को जब भी मौका मिलेगा ये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण में सेंध लगाकर इन्हें जबरन अल्पसंख्यकों को देने का प्रयास करेंगे. इनकी तरफ से भारत के विभाजन की आधारशिला रखी जा रही है, जिसके लिए वोटरों को इन्हें जवाब देना चाहिए.’

लालू यादव ने क्या दिया बयान?

लालू प्रसाद यादव ने संवाददाताओं ने सवाल किया था कि आप लोग ओबीसी का आरक्षण लेकर मुसलमानों को दे रहे हैं. इस सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए. वहीं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा’ वाले बयान पर लालू ने कहा कि वह इतना डर गए हैं कि सभी को भड़का रहे हैं. वह संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, ये बात जनता समझ गई है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।