रिश्तों को नया दिखाती है 'हिकप्स एंड हुकप्स' 'हिकप्स एंड हुकप्स' में कई चीजों को काफी नए ढंग से पेश किया गया है, जैसे एक तरफ भाई खुद अपनी शादीशुदा बहन की डेटिंग प्रोफाइल बनाने में मदद करता है तो दूसरी ओर एक लड़की घर में मां के होने के बावजूद भी रोमांस करने में कतराती नहीं है। ट्रेलर से ऐसा लग रहा है कि इस शो में कई इमोशनल एंगल्स भी देखने को मिलेंगे।क्या है कास्टवेब शो में लारा दत्ता के साथ ही साथ प्रतीक बब्बर, कुणाल कोहली, मियांग चेंग, मीरा चोपड़ा और दिव्या सेठ शाह भी नजर आएंगी। करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलता है। वहीं इस ट्रेलर में एक ओर जहां लारा दत्ता, लड़कों के साथ हुकअप्स करती दिख रही हैं तो वहीं आखिर में वो एक लड़की के साथ भी बोल्ड सीन देती दिखती हैं।