बॉलीवुड: लाइगर का वाट लगा देंगे गाना रिलीज, विजय देवरकोंडा की आवाज जीत लेगी दिल

बॉलीवुड - लाइगर का वाट लगा देंगे गाना रिलीज, विजय देवरकोंडा की आवाज जीत लेगी दिल
| Updated on: 29-Jul-2022 11:20 AM IST
बॉलीवुड | विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म लाइगर को लेकर छाए हुए हैं। फिल्म का दूसरा गाना वाट लगा देंगे आज रिलीज हो गया है। इस गाने में लाइगर के हकलाने को स्टाइल से गाने में कन्वर्ट किया है। गाने में विजय की जर्नी दिखाई है कि कैसे वह स्ट्रीट फाइटर से देश के लिए फाइट करने जाता है। दिलचस्प बात तो यह है कि इस गाने को विजय ने ही गाया है। लिरिक्स फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने लिखे हैं और कम्पोज सुनील कश्यप ने किया है। गाने के लिरिक्स और एक्शन सीन के साथ जो मजेदार है वो कै कैमरा वर्क। पब्लिक जो डांस करते दिख रही है वो सीन काफी मजेदार है।

इस गाने को शेयर करते हुए लिखा है कि यह आपके गोल के लिए मोटिवेशनल गाना है जो आपको हमेशा मोटिवेट करेगा। इसके लिरिक्स काफी शानदार हैं। गाने में विजय के एक्सप्रेशन आपके दिल को छू लेंगे। कहीं-कहीं आपको राम्या कृष्णन की झलक देखने को मिलेगी जो अपने बेटे को फाइटर बनता देख और देश के लिए लड़ता देखकर गर्व महसूस करेंगी।

फिल्म की बात करें तो इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और पुरी जगन्नाथ  ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के जरिए विजय हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। विजय के साथ अनन्या पांडे, राम्या कृष्णम लीड रोल में हैं। वैसे फिल्म में माइक टायसन भी हैं, लेकिन इसमे उनका कैमियो है। फिल्म 25 अगस्त को थिएटर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

ग्रैंड ट्रेलर हुआ था रिलीज

कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसे ग्रैंड बनाने में मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले ट्रेलर हैदराबाद में रिलीज किया गया और फिर मुंबई में। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह भी आए थे और उनके आने से ये इवेंट और मजेदार हो गया था।

हाल ही में हिंदी फिल्मों में डेब्यू को लेकर विजय ने एक इंटरव्यू में कहा, 'यह फिल्म मेरे लिए ऐसी है जैसे सपने को जीना। मुझे स्टोरी बताना अच्छा लगता है। मुझे बड़ी ऑडियंस को बताना पसंद है। इंडिया से बड़ा क्या ऑडिटोरियम हो सकता है।'  

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।