बॉलीवुड : माधुरी दीक्षित और मौनी रॉय ने 'तारीफां' गाने पर किया क्लासिकल डांस, देखे..Video

बॉलीवुड - माधुरी दीक्षित और मौनी रॉय ने 'तारीफां' गाने पर किया क्लासिकल डांस, देखे..Video
| Updated on: 15-Sep-2020 10:00 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं। उनके वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Dance) के थ्रोबैक वीडियो भी धमाल मचाए हुए हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक और डांस वीडियो फैन्स का खूब ध्यान खींच रहा है। वीडियो में माधुरी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ  मिलकर 'तारीफां (Tareefan)' गाने पर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में माधुरी और मौनी के एक्सप्रेशंस देख अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी हैरान है।   

View this post on Instagram

𝐾𝑎𝑎𝑛𝑜𝑛 𝑀𝑒𝑖𝑛 𝐸𝑘 𝐷𝑖𝑙 𝐾𝑖 𝐵𝑎𝑎𝑡 𝑆𝑢𝑛𝑎𝑣𝑎𝑎𝑛 𝑁𝑖...🎶 ⠀

A post shared by 𝐌𝐚𝐝𝐡𝐮𝐫𝐢 𝐃𝐢𝐱𝐢𝐭 (@madhuridnene) on

वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और मौनी रॉय (Mouni Roy) डांस करते हुए जबरदस्त एक्सप्रेशंस दे रही हैं। माधुरी दीक्षित और मौनी के इस डांस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, एक्ट्रेस अकसर अपने डांस वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में माधुरी का यह वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं। माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं। रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के नए सीजन में वह नजर आएंगी। क्वारंटीन अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस के प्रति उत्साही लोगों से अपने घरों के किसी भी कोने को चुनने और फिर अपनी डांस प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है। माधुरी दीक्षित आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।