MP CM Shivraj Singh Corona Positive: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को कोरोना, अब ये चार मंत्री संभालेंगे एमपी की कमान

MP CM Shivraj Singh Corona Positive - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को कोरोना, अब ये चार मंत्री संभालेंगे एमपी की कमान
| Updated on: 25-Jul-2020 12:25 PM IST
MP CM Shivraj Singh Corona Positive Bhopal | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh Chief Minister) और बीजेपी नेता शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों को कोरोना टेस्ट करवाने और निकट संपर्क में आने वालों को क्वारंटीन में आने की सलाह दी हैं। मुख्यमंत्री अब क्वारंटीन होंगे और उनकी गैर हाजिरी में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्रसिंह, विश्वास सारंग और पीआर चौधरी प्रदेश की कमान संभालेंगे। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना के हालातों को लेकर और चिंता शुरू  हो गई है। शिवराज ने कहा है मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।

शिवराजसिंह ने कहा है #COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा। सीएम ने कहा है कि कोविड की समीक्षा की बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेन्द्रसिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और पीआर चौधरी स्वास्थ्य मंत्री संभाललेंगे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।